गौरेला पेंड्रा मरवाही (सेंट्रल छत्तीसगढ़) प्रयास कैवर्त:-ग्राम पंचायत मरवाही मे अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें प्रतिभावान छात्रओ को उत्कृष्ट अंको से बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण करने पर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया,
कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से डीएवी स्कूल मरवाही की टॉपर छात्रा कुमारी फरहत शेख का शानदार उद्बोधन रहा जिसमे उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर महिलाओं की सहभागिता के साथ हर क्षेत्र में महिलाओ को आगे आने की अपील की साथ ही उन्होने कहा कि यदि महिला चाहे तो उनके लिए कुछ भी नामुमकिन नही है ।उन्होंने उपस्थित जनसमूह से अपील किया कि बेटियो को बोझ न समझे बल्कि उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में आगे आने के लिए प्रोत्साहित करें ताकि हमारा राष्ट्र एक सुंदर शिक्षित और विकसित राष्ट्र बन सके,
वहीं सांसद प्रतिनिधि राकेश मशीह ने कार्यक्रम में संबोधन करते हुए कहा कि बेटियां आज किसी बेटों से कम नहीं है, चाहे वह कोई भी क्षेत्र हो धरती से गगन तक कामयाबी के नई उड़ान भर रहे हैं, मैं नारी शक्ति को प्रणाम करता हूं,
वहीं थाना प्रभारी प्रवीण द्विवेदी ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के सम्मान समारोह में महिलाओं के प्रति जनचेतना का संचार करते हुए कहा कि महिलाओं के प्रति अपराध करने वाले अपराधी को हरगिज बख्शा नहीं जाएगा, महिलाओं के संरक्षण संवर्धन हेतु हम संकल्पित है,
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के सम्मान समारोह मे हाईस्कूल मरवाही से कुमारी सरस्वती पिता चैत राम,कुमारी सुनीता पितारामदीन, स्कूल से कुमारी फरहत शेख को कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं में टॉप करने पर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया,
कार्यक्रम में मरवाही थाना प्रभारी श्री प्रवीण द्विवेदी,मरवाही सरपंच श्रीमती प्रियदर्शिनी नहरेल, सांसद प्रतिनिधि श्री राकेश मासीह ,मरवाही जनपद सदस्य श्रीमती राकेश रेखा मसीह, कुम्हारी जनपद सदस्या सुश्री उमा पाव ,लोहारी जनपद सदस्या पूर्व जनपद सदस्य श्रीमती उर्मिला राय, मरवाही ग्राम पंचायत पंच श्री विनय चौबे,विनय नागवार,श्रीमती परवीन शेख,सैयदा खान,श्रीमती शमा परवीन शेख, श्री विनय नागवार,श्री विनोद रैदास,ग्राम पंचायत से समस्त मितानिन आँगन बॉडी कार्यकर्ता व अन्य महिलाएं उपस्थित रहीं मंच संचालन ग्राम पंचायत सचिव श्री राजेश सुमन के द्वारा किया गया कार्यक्रम के अंत मे आभार प्रदर्शन ग्राम पंचायत मरवाही के उपसरपंच श्री आलोक ताम्रकार के द्वारा किया गया,