(सेंट्रल छत्तीसगढ़):-
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस आज
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस है. आज से करीब 113 साल पहले साल 1908 में इसकी शुरुआत हुई थी, जब अमेरिका के शहर न्यूयॉर्क में करीब 15 हजार महिलाओं ने मार्च निकालकर नौकरी में कम घंटों, बेहतर सैलरी और वोटिंग के अधिकार की मांग की थी. 2021 के लिए अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की थीम ‘महिला नेतृत्व: कोविड-19 की दुनिया में एक समान भविष्य को प्राप्त करना’ है.
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस आज
ASI संरक्षित स्मारकों को बिना शुल्क देख सकेंगी महिलाएं
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर महिलाओं के लिए देश में मौजूद स्मारकों को देखने के लिए किसी भी तरह का कोई शुल्क आज नहीं लिया जाएगा. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने कहा कि दोनों विदेशी और भारतीय महिला आगंतुकों को 8 मार्च को सभी केंद्रीय संरक्षित स्मारकों में मुफ्त प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. एएसआई के तहत 3,691 केंद्र संरक्षित स्मारक हैं.
ASI संरक्षित स्मारकों को बिना शुल्क देख सकेंगी महिलाएं
सीएम शिवराज की सुरक्षा की कमान महिलाओं के हाथ में रहेगी
8 मार्च यानि इंटरनेशनल वीमेंस डे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा में महिलाएं तैनात होंगी. यही नहीं उनके काफिले में चलने वाली गाड़ियों में भी महिला ड्राइवर ही नजर आएंगी.
शिवराज सिंह चौहान
‘राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन’ का आयोजन
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आज रायपुर में ‘राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन’ का आयोजन किया गया है. ये कार्यक्रम इनडोर स्टेडियम में होगा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इसमें शामिल होंगे. कार्यक्रम दोपहर 1:30 बजे से आयोजित किया जाएगा.
सीएम भूपेश बघेल
महिलाओं को क्रिकेट मैच देखने के लिए मिलेगा फ्री पास
सीएम भूपेश बघेल ने महिलाओं के लिए बड़ी घोषणा की है. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं को 8 मार्च को रोड सेफ्टी क्रिकेट वर्ल्ड सीरीज के आयोजित मैच का पास निःशुल्क मिलेगा. इसके लिए सीएम ने जिला प्रशासन को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं.
छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र
आज विधानसभा की कार्यवाही 11 बजे से शुरू होगी. विधानसभा में मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम और मंत्री जयसिंह अग्रवाल अपने विभागीय सवालों का जवाब देंगे. वहीं आज भी सदन के हंगामेदार रहने के आसार हैं.
मध्य प्रदेश में गिरफ्तार हो सकते हैं राकेश टिकैत
केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन को बल देने के लिए भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत किसानों का समर्थन हासिल करने आज मध्यप्रदेश आ सकते हैं. राकेश टिकैत श्योपुर में भी महापंचायत करेंगे. इस बीच मध्य प्रदेश पुलिस राकेश टिकैत के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है. अनूपपुर जिला अदालत ने उनके खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी कर रखा है. यदि टिकैत मध्यप्रदेश आते हैं, तो उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है.
आज मध्यप्रदेश आ सकते हैं राकेश टिकैत
यूपी के स्कूलों में आयोजित होगा ‘मिशन शक्ति अभियान’
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर यूपी के स्कूलों में ‘मिशन शक्ति अभियान’ के तहत लैंगिक जागरूकता पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. यह कार्यक्रम 27 फरवरी से शुरू हुआ है, जिसका समापन आज होगा.
रोड सेफ्टी क्रिकेट वर्ल्ड सीरीज
साउथ अफ्रीका लीजेंड और श्रीलंका लीजेंड के बीच आज का मैच खेला जाएगा. साउथ अफ्रीका लीजेंड की तरफ से जोंटी रोड्स कप्तानी करेंगे, वहीं श्रीलंका लीजेंड की तरफ से सनथ जयसूर्या कप्तानी करेंगे.
ब्रिटेन में हटेगा लॉकडाउन, रोडमैप तैयार
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने सोमवार को देश में लॉकडाउन हटाने का रोडमैप जारी किया. 4 स्टेप में लॉकडाउन हटाया जाएगा. इनकी तारीखों का ऐलान करते वक्त जॉनसन ने कहा कि खतरा अभी भी बरकरार है.
ब्रिटेन में हटेगा लॉकडाउन