रायपुर : फर्जी पुलिस बन कर वसूली कर रहे आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार..

रायपुर(सेंट्रल छत्तीसगढ़): पुलिस की वर्दी पहनकर दुकानदार से वसूली की कोशिश करने के मामले में सिविल लाइन पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम मोहन सोना बताया जा रहा है. आरोपी कटोरा तालाब स्थित रितेश पंजवानी के फास्ट फूड की दुकान में घुसकर वसूली करने की कोशिश कर रहा था. साथ ही दुकानदार को आरोपी ने धमकी भी दी थी.

पहले भी पैसे मांग चुका था आरोपी

यह पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है. पुलिस ने बताया कि कटोरा तालाब के पास एक फास्ट फूड की दुकान में देर रात पुलिस की वर्दी में एक युवक पहुंचा. खुद को पुलिस बताकर आरोपी दुकानदार से पैसे की मांग कर रहा था. साथ ही आरोपी उसे धमकी भी दे रहा था. आरोपी की वर्दी पर मोहन सोना नाम लिखा हुआ था. पीड़ित दुकानदार ने बताया कि 25 फरवरी को भी आरोपी ने उससे पैसे की मांग की थी. दुकानदार ने थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई.

जांच में जुटी पुलिस

शिकायत मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है कि आरोपी के पास पुलिस की वर्दी कहां से और कैसे आई.