कोविड-19 को लेकर केंद्र का छग समेत दूसरे राज्यो को अलर्ट.. 31 मार्च तक बढ़ाये गए कोरोना उन्मूलन के लिए मौजूदा दिशानिर्देश.. बनाये जाएंगे कंटेनमेन जोन.

रायपुर (सेंट्रल छत्तीसगढ़):केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्‍ला ने छत्तीसगढ़ राज्य, अन्य राज्‍यों और केंद्रशासित प्रदेशों से कोविड महामारी पर पूरी तरह से नियंत्रण पाने के लिए उचित सावधानी और कड़ी निगरानी रखने को कहा है।

कोविड के मौजूदा दिशा-निर्देशों को 31 मार्च तक बढ़ाने के बारे में श्री भल्‍ला ने सभी राज्‍यों और केंद्रशासित प्रदेशों को पत्र लिखा है। उन्‍होंने कहा कि पिछले कुछ महीनों में देश में सक्रिय और नए मामलों की संख्‍या में गिरावट आई है, लेकिन सावधानी बरतने और कड़ी निगरानी की आवश्‍यकता है।

राज्‍यों और केंद्रशासित प्रदेशों से सावधानीपूर्वक कंटेनमेंट जोन बनाने के लिए कहा गया है। इन क्षेत्रों में कोविड दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।