रायपुर(सेंट्रल छत्तीसगढ़): कोरोना वैक्सीन की एक और बड़ी खेप शुक्रवार को मुंबई से इंडिगो की फ्लाइट से रायपुर लाया गया. दोपहर 1:40 बजे यह फ्लाइट रायपुर पहुंची जहां स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने वैक्सीन को रिसीव कर उसे कोल्ड स्टोरेज भेजवाया
वैक्सीन की 6वीं खेप मिली
कोरोना वैक्सीन की 6वीं शुक्रवार को रायपुर एयरपोर्ट पहुंची. 22 बॉक्स में 2 लाख 57 हजार 500 डोज मिले हैं. प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन 16 जनवरी से शुरु किया गया था. अब तक वैक्सीन के 9 लाख से ज्यादा डोज मिल चुकी है. वहीं प्रदेश में पहले चरण में 80 प्रतिशत यानी 2 लाख 22 हजार 597 से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. वैक्सीनेशन का दूसरा चरण 1 मार्च से शुरू हो रहा है.
13 जनवरी को मिला था पहला लॉट
13 जनवरी को रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में वैक्सीन का पहला लॉट भेजा गया था. जिसमें कोरोना वैक्सीन के 3 लाख 23 हजार डोज मिले थे. प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीकाकरण का अभियान तेजी से चलाया जा रहा है. जिनके नाम पहले लिस्ट में थे और वह वैक्सीन नहीं लगा पाए. उनको भी स्वास्थ्य विभाग ने वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया शुरु कर दी है. प्रदेश में 100 से ज्यादा केंद्रों में वैक्सीनेशन का काम चल रहा है. प्रत्येक केंद्र पर प्रतिदिन 100 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है.