रायपुर (सेंट्रल छत्तीसगढ़): कोरोना संक्रमण फिर से लौटने लगा है. देश के कई राज्यों में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने लगी है. महाराष्ट्र में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महाराष्ट्र में कोविड-19 के बढ़ते केसों को देखते हुए राजधानी रायपुर के एयरपोर्ट और महाराष्ट्र बॉर्डर पर कोरोना की थर्मल स्क्रीनिंग करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं. सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि जब तक कोरोना पर विजय नहीं पा लिया जाता, तब तक आप इससे बचने के लिए मास्क पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. थोड़ी-थोड़ी देर में हाथों को धोते रहने से भी हमें कोरोना को रोकने में काफी हद तक सफलता मिलेगी.
महाराष्ट्र, पंजाब और केरल में कोरोना का नया स्ट्रेन मिलने के बाद छत्तीसगढ़ में अलर्ट जारी है. एहतियातन जिलों को अतिरिक्त सावधानी बरतने के लिए कहा गया है. महाराष्ट्र से सटे राजनांदगांव, कांकेर, नारायणपुर और बीजापुर जिलों में स्थिति प्रदेश के दूसरे इलाकों के मुकाबले बेहतर है.
रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और एंट्री पाइंट पर होगी चेकिंग
छत्तीसगढ़ में महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और दिल्ली से सड़क के साथ ही रेल मार्ग से आने वाले यात्रियों की भी कोविड स्क्रीनिंग की जाएगी. कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के लिए रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन और अन्तर्राज्यीय एंट्री पॉइन्ट पर व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए गए हैं. कमिश्नर और जिला कलेक्टरों को इन निर्देशों का कड़ाई से पालन करते हुए उससे संबंधित अन्य समस्त कार्रवाई के लिए भी व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है.
सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही धज्जियां
राजधानी रायपुर के बाजार में लोग लापरवाही बरत रहे हैं. यह बहुत खतरनाक है. दूसरे राज्यों में लापरवाही के चलते ही कोरोना के केस बढ़ रहे हैं. लोगों को समझना चाहिए कि खतरा अभी टला नहीं है. सभी को सावधानी पूर्वक रहने की जरूरत है. बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही है. जिससे कोरोना संक्रमण का खतरा और भी बढ़ गया है.
इन जिलों में हैं सबसे ज्यादा एक्टिव केस
- दुर्ग- 909
- रायपुर- 843
- रायगढ़- 154
- बिलासपुर-109
- कोरबा-102
100 से कम एक्टिव केस
- बालोद-94
- राजनांदगांव-79
- सरगुजा-79
- जशपुर-71
- बलौदाबाजार-68
- कोरिया-61
- धमतरी-55
- बलरामपुर-53
50 से कम एक्टिव केस
- महासमुंद-45
- गरियाबंद-40
- सूरजपुर-40
- बेमेतरा-39
- बस्तर 29
- जांजगीर-चांपा 26
25 या उससे कम एक्टिव केस
- कांकेर-25
- मुंगेली-22
- कबीरधाम-11
10 या उससे कम एक्टिव केस
- दंतेवाड़ा 10
- कोंडागांव-6
- गौरेला पेंड्रा मरवाही-4
- नारायणपुर- 3
2 जिले में एक भी एक्टिव केस नहीं
- सुकमा-0
- बीजापुर-0