■ विवेचना के दौरान जमीन संबधी विवाद आया था सामने.
■ पड़ोस के परिवार कथित तौर पर मृतक से की थी जमकर मारपीट. क्षुब्ध होकर दी थी जान.
■ सुसाइड नोट की पुष्टि के लिए भेजा गया एफएसएल को. रिपोर्ट का है इंतज़ार.
कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़): दिव्यांग युवक को आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने के एक गम्भीर मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. प्रकरण में दो महिला और एक युवक को जेल दाखिल करा दिया गया है. एक अन्य आरोपी फिलहाल पुलिस के गिरफ्त से बाहर है. उसकी तलाश में पुलिस लगातार सम्भावित जगहों पर दबिश दे रही है. सभी की गिरफ्तारी सुसाइडल नोट के आधार पर हुआ है. हालांकि पुलिस ने उक्त नोट के वास्तविकता की पुष्टि करने एफएसएल को भेजा है. इसकी रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.
इस बारे में थाना प्रभारी अविनाश सिंह ने बताया की बीते माह के 22 तारीख को कटघोरा के बाजार मोहल्ला क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने फांसी लागकर आत्महत्या कर ली थी. वह दिव्यांग था और बेरोजगारी की समस्या से जूझ रहा था. पुलिस को शव की बरामदगी के दौरान एक सुसाईड नोट भी बरामद हुआ था जिसमे मृतक ने चार से पांच लोगों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था.
विवेचना के दौरान यह बात सामने आई कि मृतक का अपने पड़ोसी व एक अन्य युवक के साथ जमीन सम्बन्धी विवाद चल रहा था. इस वजह से कई दफे आरोपियों ने मृतक की कथित तौर पर पिटाई भी की थी. एक अन्य युवक जो हिरासत से बाहर है उसने भी मृतक को धमकी दी थी जिसके बाद से मृतक काफी क्षुब्ध था और इन्ही वजहों से उसने मौत को गले लगा लिया. इस घटना के बाद मृत युवक के परिजन पुलिस से लगातार न्याय की गुहार लगा रहे थे.