कोरबा / पाली (सेंट्रल छत्तीसगढ़) :- जिला शिक्षा अधिकारी कोरबा के अभिनव प्रयास सकारात्मक सोच बीओ टी.पी. उपाध्याय तथा पाली के द्वारा प्रेरणा से परिवर्तन कार्यक्रम का आगाज किया गया, जिले मेंं 23 कार्यशाला का आयोजन किया जा चुका है उसी तारतम्य में पाली विकासखंड के इराफ कार्यशाला का आयोजन किया गया ।
डीईओ ने बताया कि हमने नौकरी लगने के बाद पढ़ना छोड़ दिया है, और यही कारण है हम अपने अपने ब्यक्तित्व की आरी की धार तेज नहीं कर पा रहे हैं,और बच्चों को सही दिशा नहीं दे पा रहे हैं, जिससे गुणवत्ता में कमी आ रही है,सरकारी स्कूल के प्रति लोगों की सोच बदल रही है,अपने समाज अपने गांव के बच्चों के लिए अपने आप को समर्पित कर दें, सरकारी स्कूल का बच्चा हमारा अपना बच्चा होता है, हमें दर्द होना चाहिए जब हम उन्हें अच्छी शिक्षा का वातावरण नहीं दे पाते हैं, हमें अपने आप को पहचानना होगा, आखरी बैंच का बच्चा भी टाप करें ,तब हम अपने आप को पद के साथ न्याय करने वालों में गिने जाएंगे, कठिनाइयां आएंगी पर बच्चा पहले जरूरी है,उक्त बातें जिला शिक्षा अधिकारी ने प्रेरणा से परिवर्तन कार्यक्रम जो पांच संकुलों क्रमशः बारी उमराव,सपलवा,पटपरा,चैतमा,रजकम्मा के नवाचार में महारत हासिल शिक्षकों की कार्यशाला में अमूल्य प्रेरणा के साथ प्रदान किए । मां सरस्वती की वंदना कंचन मौर्य ने गाकर भाव विभोर किया,प्राचार्या फरहान अली स्याहीमुड़ी ने कार्यशाला को सफलता की चाबी कहा, कामता प्रसाद जायसवाल प्राचार्य हा.स्कूल तुमान ने सरल, सहज,निराले अंदाज में प्रेरणा से परिवर्तन कार्यशाला की आधारशिला तथा क्रियान्वयन गतिविधि को संप्रेषित किया, राम गोपाल जायसवाल खंड स्रोत समन्वयक पाली ने जिला शिक्षा अधिकारी जी के सपने तथा शिक्षकों के अपने कर्तव्य को प्रेरित होकर करना हमारी प्रथम जिम्मेदारी है,कहा कि
सरकारी स्कूल के बच्चों में भोलापन होता है, उसे प्रकृति से जोड़ना सभी बिंदु को उसे आत्मसात कराना, जिसे वह समाज को शिक्षा की दीप प्रज्वलित कर एक दिशा की ओर ले जा सके,समाज परिवर्तन कर अपना तथा देश के लिए अनुशासन में रहकर संस्कार,संस्कृति,अदब, बड़ो का सम्मान की भावना से ओतप्रोत हो, सुनिश्चित कर भारत का गौरव बढ़ा सकें,हमें इस दिशा में काम करना होगा। संचालन सुनील जायसवाल ने किया, कार्यक्रम में विकास खंड शिक्षा अधिकारी टी. पी.उपाध्याय, सहायक खंड शिक्षा अधिकारी मनीराम मरकाम,प्राचार्या शांति टोप्पो, एन. एन.इशहाक ईरफ रीता चौधरी, मंजुला श्रीवास्तव, निशा चन्द्रा,सुश्री खुशबू सोनी, तान्या घोष,सी बी सिंह, दिलीप तंवर, सेवक दास मानिकपुरी राजाराम श्रीवास तथा समस्त सीएसी विकासखंड पाली एवं शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे ।
जिला शिक्षा अधिकारी कोरबा