(सेन्ट्रल छत्तीसगढ़) –
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज असम दौरे पर
सीएम भूपेश बघेल असम दौरे पर हैं. बुधवार को उन्होंने प्रेसवार्ता कर राज्य सरकार पर निशाना साधा था. सीएम भूपेश बघेल असम विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की कमान संभाल रहे हैं. आज सीएम यहां कई सभा को संबोधित कर सकते हैं.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज असम दौरे पर
आज 18 फरवरी को मंत्रिमंडलीय उप समिति की होगी बैठक
आज दो महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा के लिए मंत्रिमंडलीय उप समिति की बैठक होगी. मंत्री ताम्रध्वज साहू की अध्यक्षता में पहली बैठक दोपहर 12:30 बजे शुरू होगी. बैठक में मंत्री मोहम्मद अकबर और मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया मौजूद रहेंगे. दूसरी बैठक दोपहर 3 बजे होगी. इसमें राजनीतिक आंदोलनों से संबंधित प्रकरणों की वापसी के संबंध में चर्चा की जाएगी. बैठक में शिवकुमार डहरिया, अनिला भेड़िया और उमेश पटेल मौजूद रहेंगे.
मंत्री ताम्रध्वज साहू
रायपुर के आरंग में रेल रोको अभियान के समर्थन में प्रदर्शन
रायपुर के आरंग रेलवे स्टेशन के पास आज रेल रोको आंदोलन दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक किया जाएगा. छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ की कोर कमेटी की बैठक में सर्वसम्मति से ये फैसला लिया गया है.
रायपुर के आरंग में रेल रोको अभियान के समर्थन में प्रदर्शन
पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष थानेश्वर साहू का मुंगेली दौरा
छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष थानेश्वर साहू गुरुवार को पिछड़ा वर्ग के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे. जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. शाम 4 बजे प्रेस को संबोधित भी करेंगे.
पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष थानेश्वर साहू
देशभर में आज रेल रोको अभियान
किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि गुरुवार को रेल रोको अभियान 12 बजे से 4 बजे तक रहेगा. भारतीय किसान यूनियन के एनसीआर सचिव मांगेराम त्यागी ने बताया कि तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ अपने आंदोलन को तेज करते हुए प्रदर्शनकारी किसान यूनियनों ने 18 फरवरी को चार घंटे के राष्ट्रव्यापी ‘रेल रोको’ अभियान की बुधवार को घोषणा की है.
देशभर में आज रेल रोको अभियान
गृह मंत्री अमित शाह का बंगाल दौरा
आज गृहमंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल के दौरे पर रहेंगे. बीजेपी के बड़े नेता लगातार पश्चिम बंगाल का दौरा कर रहे हैं. परिवर्तन रथयात्रा को आज अमित शाह हरी झंडी दिखाएंगे.
गृह मंत्री अमित शाह का बंगाल दौरा
मंगल ग्रह की सतह पर उतर सकता है नासा का मार्स रोवर
मार्स 2020 पर्सीवरेंस मिशन नासा का अब तक का सबसे महत्वाकांक्षी मिशन है. यह मिशन इस बात का पता लगाने के लिए है कि क्या मंगल पर पहले कभी जीवन था या नहीं. आज मंगल ग्रह की सतह पर नासा का मार्स रोवर उतर सकता है.
मंगल ग्रह की सतह पर उतर सकता है नासा का मार्स रोवर
आईपीएल के 14वें सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 2021 सत्र के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 18 फरवरी को हो सकती है. बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) के अधिकारी ने शुक्रवार को एक समाचार एजेंसी को ये जानकारी दी.
आईपीएल के 14वें सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी
मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर मोहम्मद जहूर खय्याम का जन्मदिन
खय्याम ने अपने म्यूजिक करियर की शुरुआत लुधियाना में 1943 में 17 वर्ष की आयु में की थी. साल 1953 में फुटपाथ फिल्म से उन्होंने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की. साल 1961 में आई फिल्म शोला और शबनम में संगीत देकर खय्याम साहब को पहचान मिलनी शुरू हुई. आखिरी खत, कभी-कभी, त्रिशूल, नूरी, बाजार, उमराव जान और यात्रा जैसी फिल्मों में उन्होंने धुनें दीं.
म्यूजिक डायरेक्टर मोहम्मद जहूर खय्याम
आज दिल्ली लाया जाएगा पूर्व कांग्रेस सांसद सतीश शर्मा का पार्थिव शरीर
पूर्व कांग्रेस सांसद सतीश शर्मा का गोवा में निधन हो गया है. कैप्टन सतीश शर्मा पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के करीबी माने जाते थे. पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की मृत्यु के बाद 1991 में वे अमेठी से ही लोकसभा के सांसद चुने गए. उनके निधन से कांग्रेस में शोक की लहर है. आज उनका पार्थिव शरीर दिल्ली लाया जाएगा.
पूर्व कांग्रेस सांसद सतीश शर्मा