मरवाही के ग्राम पंचायत चंगेरी मे गौठान हेतु भूमि पूजन संपन्न,जनपद सदस्य आयुष मिश्रा ने कहा ग्रामीण रोजगार को मिलेगा बढ़ावा


गौरेला पेंड्रा मरवाही(सेंट्रल छत्तीसगढ़)प्रयास कैवर्त:-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश की सत्ता संभालते ही नारा दिया- छत्तीसगढ़ के महत्वकांक्षी योजना के चार चिन्हारी नरवा, गरवा, घुरवा अउ बाड़ी एला बचाना हे संगवारी (छत्तीसगढ़ की पहचान के लिए चार चिन्ह हैं, नरवा (नाला), गरवा (पशु एवं गोठान), घुरवा (उर्वरक) एवं बाड़ी (बगीचा), इनका संरक्षण आवश्यक है। राज्य सरकार का मानना है कि इस योजना के माध्यम से भूजल रिचार्ज, सिंचाई और आर्गेनिक खेती में मदद, किसान को दोहरी फसल लेने में आसानी, पशुओं को उचित देखभाल सुनिश्चित हो सकेगी, परंपरागत किचन गार्डन एवं ग्रामीण अर्थव्यवस्था में मजबूती आएगी तथा पोषण स्तर में सुधार आयेगा, उसी कड़ी में
नवनिर्मित जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के मछुआ बहुल क्षेत्र चंगेरी मे नरवा गरवा घुरवा योजना अंतर्गत छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांक्षी योजना गौठान हेतु प्रस्तावित जमीन के मुख्य अतिथि में क्षेत्र के जनपद सदस्य एवं युवा नेता आयुष कुमार मिश्रा उपस्थिति में संपन्न हुआ भूमि पूजन,

जनपद सदस्य आयुष कुमार मिश्रा ने ग्राम चंगेरी के जनमानस को संबोधित करते हुए कहा ग्रामीण रोजगार को मिलेगा बढ़ावा, ग्रामीण आर्थिक मजबूती के लिए बेहतर अवसर है, ग्रामीण विकास के लिए सबकी सहभागिता सुनिश्चित हो, विकास के पथ का हम सभी साक्षी होंगे,

भूमि पूजन में मुख्य रूप से क्षेत्र के जनपद सदस्य युवा नेता आयुष कुमार मिश्रा ग्राम पंचायत चंगेरी के सरपंच सुरेश कुमार अगरिया, उपसरपंच जगदीश केवट, रोजगार सहायक संतलाल गौतम केवट, जनपद सदस्य प्रतिनिधि परासी गणेश चौधरी युवा नेता ठाकुर आकार्ष प्रताप सिंह सहित ग्राम चंगेरी के गणमान्य ग्रामीण मुख्य रूप से उपस्थित रहे,