दंतेवाड़ा: नक्सलियों की धमकी के खिलाफ पत्रकारों की बाइक रैली..

दंतेवाड़ा(सेंट्रल छत्तीसगढ़): नक्सलियों ने कुछ दिन पहले पत्रकारों को धमकी दी थी. जिसे लेकर स्थानीय लोगों और पत्रकारों में आक्रोश है. पत्रकारों मंगलवार को बाइक रैली निकालकर नक्सलियों के फरमान का विरोध किया है. बाइक रैली कंगाल से निकाली गई है.

नक्सली संगठन दंतेवाड़ा कम्युनिस्ट पार्टी दक्षिण सब जोनल ब्यूरो की तरफ से ये प्रेस नोट जारी किया गया था. बीजापुर और सुकमा के पत्रकारों पर सरकार का पक्ष रखने और नक्सल विचारधारा का विरोध करने का आरोप लगााया था. नक्सलियों ने पर्चा जारी कर पत्रकारों को धमकी भी दी थी. जिसके बाद से नक्सलियों के प्रति समाजसेवी संस्थाओं में आक्रोश है.

साल 2013 के फरवरी और दिसंबर महीने में नक्सलियों ने 2 स्थानीय और वरिष्ठ पत्रकारों की हत्या की थी. 12 फरवरी को पत्रकार नेमीचंद जैन और 7 दिसंबर 2013 को साई रेड्डी की हत्या की थी. इसके अलावा साल 2018 में दूरदर्शन के एक कैमरामैन भी नक्सलियों की गोली का शिकार हुआ था.