छत्तीसगढ़ में कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रखकर खोले गए स्कूल :- डॉ प्रेमसाय टेकाम

कोरबा (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ):- पाली की वर्षो पुरानी मांग हुई पूरी.. विस अध्यक्ष श्री महंत और स्कूल शिक्षा मंत्री ने अनुविभागीय दंडाधिकारी (SDM) कार्यालय किया गया लोकार्पण प्रभारी मंत्री टेकाम मीडिया से हुए रूबरू

स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ टेकाम ने बताया की आज से कक्षा नौंवी से लेकर बारहनवी तक की कक्षाओं को खोला गया है. इस फैसले से पहले सभी ने इसपर विचार किया था. सभी कक्षाओं को खोलने से पहले उन्हें बैठक व्यवस्था की समीक्षा करनी होगी. उनकी सरकार जल्द ही माध्यमिक और प्राथमिक कक्षाओं के पट भी खोलेगी. डॉ टेकाम ने बताया की स्कूलों में कोरोना जांच और वैक्सीनेशन के लिए वे और उनकी सरकार प्रयास कर रही है. हालात सामन्य होते ही सभी कक्षाओ का संचालन सुचारू रूप से शुरू हो सकेगा.