आज दिनभर की बड़ी खबरों पर, सेंट्रल छत्तीसगढ़ की पहली नजर..

(सेंट्रल छत्तीसगढ़):-

छत्तीसगढ़ कैबिनेट की बैठक आज

विधानसभा सत्र के पहले आज छत्तीसगढ़ सरकार कैबिनेट की अहम बैठक करने जा रही है. आज होने वाली कैबिनेट बैठक में वित्तीय वर्ष 2021-2022 के बजट और राज्यपाल के अभिभाषण का अनुमोदन किया जाएगा. इसके अलावा कैबिनेट में कई अहम मुद्दों पर निर्णय लिया जा सकता है. प्रदेश में स्कूलों को खोलने के लिए भी कैबिनेट में निर्णय लिया जा सकता है.

Chhattisgarh government cabinet meeting

छत्तीसगढ़ सरकार की कैबिनेट बैठक

मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के महाधिवेशन में मुख्यमंत्री बघेल शामिल होंगे

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर जिले की तिल्दा तहसील के ग्राम अल्दा (तिल्दाराज) में छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के 75वें महाधिवेशन में शामिल होंगे. सीएम बघेल कार्यक्रम के अनुसार रायपुर से दोपहर 2 बजे हेलीकॉप्टर से 2.15 बजे अल्दा (तिल्दाराज) पहुंचेंगे. वहां वे महाधिवेशन में शामिल होने के बाद दोपहर 3.35 बजे रायपुर लौट आएंगे.

Chief Minister Baghel will attend the convention of Manwa Kurmi Kshatriya Samaj

मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के महाधिवेशन में मुख्यमंत्री बघेल शामिल होंगे

छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी का दौरा

बीजेपी प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगी. वे सुबह 9 बजे रायपुर पहुंचेंगी. बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के साथ वे बैठक करेंगी. डी पुरंदेश्वरी अजय चंद्राकर-भूपेंद्र सवन्नी विवाद, राजनांदगांव में मृतकों के नाम कार्यकारिणी में होने और संगठनात्मक नियुक्तियों में विवाद के मसले पर प्रदेश नेतृत्व से विस्तृत रिपोर्ट ले सकती हैं.

Chhattisgarh BJP in-charge D Purandeswari visits

छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी का दौरा

मैनपाट महोत्सव का दूसरा दिन आज

मैनपाट महोत्सव का आज दूसरा दिन है. आज विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे. दोपहर 2 से 2:30 बजे तक स्वप्निल जायसवाल अपने साथियों के साथ प्रस्तुति देंगे. 2:30 से 3 बजे तक कोटवार समूह का सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा. दोपहर 3 से 3:30 बजे तक उत्कृष्ट सुग्गा दल का प्रदर्शन होगा. शाम 6 से 6:30 बजे तक पंखिड़ा फेम राजेश मिश्रा की प्रस्तुति रहेगी. शाम 6:30 से 7:30 बजे तक लोकरंग का आयोजन होगा.

second day of mainpat festival

मैनपाट महोत्सव का दूसरा दिन आज

गरियाबंद में अंतरराज्यीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता आज से

गरियाबंद में अंतरराज्यीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ होगा. इसमें गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और पंजाब समेत कई प्रदेशों की दर्जनभर टीमें हिस्सा लेंगी. कलेक्टर-एसपी और नगरपालिका अध्यक्ष इसका शुभारंभ करेंगे. ये प्रतियोगिता 2 दिनों तक चलेगी.

Volleyball tournament from today

वॉलीबॉल प्रतियोगिता आज से

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का 2 जिलों में दौरा

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव अंबिकापुर और कोरिया जिले के दौरे पर रहेंगे. इन जिलों में मंत्री सिंहदेव विभिन्न स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे.

Health Minister TS Singhdev visits 2 districts

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का 2 जिलों में दौरा

पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल का कोरबा दौरा

पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल कोरबा जिले के प्रवास पर रहेंगे. इस दौरान वे प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे. दुर्ग में केंद्रीय बजट के विषय में पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेश मूणत चर्चा के लिए पहुंचेंगे. यहां कार्यकर्ताओं से वे मुलाकात भी करेंगे.

Former minister Amar Aggarwal visits Korba

पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल का कोरबा दौरा

राजनांदगांव में पुष्प महोत्सव आज से

राजनांदगांव कीआंनद वाटिका में पुष्प महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. पूरे देश से आई अलग-अलग प्रजाति के फूलों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी. इसके अलावा विविध तरीके के आयोजन भी कराए जाएंगे.

Flower Festival in Rajnandgaon from today

राजनांदगांव में पुष्प महोत्सव आज से

आईएसएल में आज चेन्नई और गोवा का मुकाबला

इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन में आज चेन्नई और गोवा का मुकाबला होगा. इससे पहले शुक्रवार को मुकाबले में एससी ईस्ट बंगाल के लिए ब्राइट एनोबाखरे ने 59वें मिनट में गोल किया और हैदराबाद एफसी के लिए एरिडेन संटाना ने इंजुरी टाइम में बराबरी का गोल किया.

Chennai and Goa compete in ISL today

आईएसएल में आज चेन्नई और गोवा का मुकाबला

भारत-इंग्लैंड सीरीज का दूसरा मुकाबला

भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ आज से चार मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में खेलने के लिए उतरेगी. चार मैचों की टेस्ट सीरीज में मेहमान इंग्लैंड टीम 1-0 से आगे चल रही है. आज का यह मुकाबला चेन्नई में होगा.

Second match of India-England series

भारत-इंग्लैंड सीरीज का दूसरा मुकाबला