कोरबा (सेंट्रल छत्तीसगढ़) हिमांशु डिक्सेना:-सरायपाली ओपन कास्ट कोल परियोजना के उत्खनन कार्यक्रम से स्थानीय एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की अनदेखी अब secl प्रबंधन पर भारी पड़ रहा है। जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा पर भाजापा ने मोर्चा खोल दिया है और ग्रामीणों की समर्थन में उनकी मांग पूरी नहीं होने तक खदान से उत्खनन कार्य नहीं करने देने की चेतावनी दी है ।
इस सम्बन्ध में जिला पंचायत सदस्य रामेश्वरी जगत के पति भाजपा के युवा नेता विजय जगत ने एसईसीएल को दो टूक शब्दों में कहा है कि एसईसीएल की मनमानी अब और बर्दाश्त नहीं की जाएगी पिछले लंबे समय से एसईसीएल ग्रामीणों की आंखों में धूल झोंक कर अपनी मनमानी करता रहा है और अपनी बातें मनवाता रहा है। जबकि पुनर्वास, मुआवजा, रोजगार के मामले लंबित हैं। इस खदान के खोले जाने के लिए पिछले 20 वर्ष से प्रक्रिया चल रही है।यह अब तक मूर्त रूप नही ले पाया ,इसके लिए एसईसीएल की वादाखिलाफी और तानाशाही जिम्मेदार है ।यदि ग्रामीणों की मांग समय रहते पूर्ण हो जाती तो अब तक सराईपाली परियोजना कोयला उत्पादन में नए कीर्तिमान गढ़ रहा होता। एसईसीएल ने शुरू से ही प्रक्रिया में पारदर्शिता नहीं बरती। वही भू-प्रभावितों, ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों की लगातार उपेक्षा की जाती रही है। एसईसीएल ने कई प्रक्रियाओं को गुपचुप तरीके से अंजाम तक पहुंचाया लेकिन अब उनके मंसूबे पूरे नहीं होंगे । विजय जगत ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि हमे अपने हक की खातिर आंदोलन करना पड़ेगा तो इसके लिए वे तैयार है और ग्रामीणों के अधिकार के लिए उनका खुलकर समर्थन करते हैं।