कोरबा : – हाईटेंशन तार के शॉर्ट सर्किट उपनगरी क्षेत्र में 6 घंटे तक रही बिजली गुल, शहर क्षेत्र में लोग रहे परेशान..


कोरबा( सेंट्रल छत्तीसगढ़) अजय राय :- जिले की सबसे बडे विधुत्त वितरण केंद्र दर्री जोन कार्यालय से वितरीत की जाने वाली बिजली कई घंटों तक बाधित रही। दर्री जोन कार्यालय से उपनगरीय क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर विधुत्त वितरण का कार्य किया जाता है। इस दौरान दर्री जोन अंतर्गत आने वाले अयोध्यापुरी में हाई टेंशन वायर के शॉर्ट सर्किट होने से बड़ा धमाका हुआ व 6से 7 घंटो तक विधुत्त व्यवस्था बाधित रही। दरअसल अयोध्यापुरी निकट से गुजरी कटघोरा एल.टी लाईन अचानक टूट कर 11 केवी लाइन पर जा गिरी। जिससे हाई वोल्टेज होने के कारण कई घरों की वायरिंग वह महंगे उपकरण इस वजह से जल गए। हाईवोल्टेज की जानकारी मिलते ही दर्री विधुत्त वितरण केंद्र प्रभारी महेश्वर टंडन व 11 केवी लाइन प्रभारी नितिन विश्वकर्मा दोनों अभियंता युद्ध स्तर पर सुधार कार्य जारी रखा । फल स्वरूप शाम तकरीबन 8:00 बजे उपनगरी क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था सुचारू रूप से आरंभ हो सकी।