कोरबा (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़) अजय राय :- हसदेव ताप विद्युत गृह (एचटीपीएस) कोरबा पश्चिम चिकित्सालय में राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत विद्युत संयंत्र के आसपास के गांवों व बस्तियों में शून्य से पांच साल के बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिरिक्त मुख्य चिकित्साधिकारी एके वाजपेयी की अगुवाई में अतिरिक्त मुख्य अभियंता संदीप श्रीवास्तव द्वारा बच्चों को पल्स पोलियो की दो बूंद पिलाकर किया गया। सुबह 8 बजे से ही हसदेव ताप विद्युत गृह द्वारा अस्पाल परिसर, शाॅपिंग सेंटर एवं आसपास के श्रमिक बस्ती गरमपानी, धनुवारपारा, उड़िया बस्ती, राजीव नगर में चलित इकाइयों द्वारा बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाई गई। इस अभियान में विद्युत गृह के वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डाॅ. केएन साहू, चित्सिाधिकारी डाॅ. श्वेतांबरी महंता, डाॅ. रेणु कौशिक, डाॅ. सीपी जायसवाल व डाॅ. मंजुला साहू द्वारा बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक दी गई। यह तीन दिवसीय अभियान 31 जनवरी से 2 फरवरी तक चलेगा जिसमें चिकित्साकर्मियों द्वारा सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक घर-घर जाकर बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। पल्स पोलियो कार्यक्रम में उषा राजपूत, पी पाईक, आरपी देवांगन, यशपाल डहरिया, कमला कर्ष, एस प्रसन्ना कुमार, आरएस कैवर्त, जयंत चैहान, करमन दास, शैलेष रंजन का अहम योगदान रहा।