रायपुर (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़): छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस कुछ महीनों के लिए बेलगाम हो गया था. प्रदेश के सभी जिलों में सैकड़ों की तादाद में कोरोना मरीजों की संख्या दर्ज की जा रही थी. अब छत्तीसगढ़ के लिए राहत भरी खबर है. प्रदेश में कोरोना की संख्या लगातार घट रही है. प्रदेश में अब 4,260 कोरोना के एक्टिव केस हैं. मरीजों की संख्या में लगातार कमी आ रही है.
छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, शुक्रवार को कोरोना वायरस के 413 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई. इस हफ्ते लगातार कोरोना मरीजों की संख्या कम हुई है. कोरोना के 502 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. राज्य में स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज मरीजों की संख्या 2,97,144 है, जबकि एक्टिव मरीज़ों की संख्या 4,260 है.
अब तक 2 लाख 97 हजार 144 लोग डिस्चार्ज
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस की वजह से 3,698 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि शनिवार को कोरोना वायरस से 5 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक 3 लाख 5 हजार 102 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. जबकि 2 लाख 97 हजार 144 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है.