बेमेतरा( सेंट्रल छत्तीसगढ़): नवागढ़ रोड Jके अतरिया गांव में मुर्गियों से भरी गाड़ी पलट गई. हादसे के बाद मुर्गियां सड़क पर गिर गईं. देखते ही देखते गांव वालों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई. क्या बच्चे और क्या बुजुर्ग सभी मुर्गियां लूटने लगे.
मुर्गियां लूटने जुटे ग्रामीण
नवागढ़ बेमेतरा मार्ग पर अतरिया मोड़ पर बने हनुमान मंदिर के पास मुर्गियों से भरी गाड़ी बेकाबू होकर पलटी थी. हादसे के बाद सभी मूर्गियां गाड़ी से बाहर निकलने लगीं. इसकी सूचना मिलते ही गांव के लोग मुर्गी लूटने के लिए दौड़ पड़े. बर्ड फ्लू के खतरे से बेपरवाह ग्रामीण देखते ही देखते वाहन में भरी सभी मुर्गियां अपने घर ले गए.
मुर्गियां लूटने जुटे ग्रामीण
बर्ड फ्लू का कोई डर नहीं
बेमेतरा जिला में अब तक बर्ड फ्लू के कोई भी मामला सामने नहीं आए हैं. फिर भी इसके खतरे को अनदेखा नहीं किया जा सकता है. मुर्गियों के ट्रांसपोर्टेशन से बर्ड फ्लू का खतरा हो सकता है. मेटाडोर पलटने के बाद कुछ मुर्गियां मृत भी मिली हैं.
मुर्गियां लूटने जुटे ग्रामीण
रायपुर में हुई थी मछली की लूट
इससे पहले राजधानी रायपुर की सड़कों पर उस समय लूट मच गई थी, जब मछली से भरी गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई. पूरी मछलियां सड़क पर बिछ गई और देखते ही देखते वहां मौजूद लोगों ने सड़क पर गिरी मछलियां उठानी शुरू कर दी. हैरानी की बात ये है कि मौके पर पुलिस भी पहुंची लेकिन वो भी लोगों को मछली लूटने से रोक नहीं पाई.