कोरबा (सेंट्रल छत्तीसगढ़) हिमांशु डिक्सेना:-कटघोरा: प्रदेश सरकार में स्कूल शिक्षा व कोरबा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ प्रेमसाय टेकाम आज कटघोरा जनपद क्षेत्रान्तर्गत ग्राम नवापारा में स्व सहायता समूह की महिलाओं के बीच पहुंचे थे. यहां उन्होंने जननी महिला संकुल संगठन के कार्यक्रम में शिरकत की साथ ही महिला समूहों के विभिन्न स्टॉलों का भी बारीकी से निरीक्षण किया. प्रभारी मंत्री ने बिहान कार्यक्रम के तहत छग राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत सेवारत महिला समूहों से चर्चा करते हुए उनकी उपलब्धियों को जाना. जनपद व ग्राम पंचायत के अधिकारियों ने प्रभारी मंत्री को पंचायत क्षेत्र में ग्रामीण जनजीवन को आर्थिक सुदृढ़ीकरण के तहत संचालित कार्यक्रम व योजनाओं का पूरा ब्यौरा दिया. जननी महिला समूह की महिलाओं ने प्रभारी मंत्री का पुष्पगुच्छ से स्वागत करते हुए पारंपरिक लोक सुआ नृत्य भी किया. नृत्य की प्रस्तुति से हर्षित प्रभारी मंत्री ने सुआ नृत्य की महिलाओं को नकद राशि भी भेंट की.
महिला समूहों व ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक पुरुषोत्तम कंवर ने कहा कि आज नवापारा के इस कार्यक्रम में पहुंचकर वे काफी खुश है. यहां के स्व सहायता समूह की महिलाओं की मेहनत साफ देखी जा सकती है. उनके द्वारा तैयार उत्पाद को देखकर उन्होंने विश्वास जताया कि यहां की महिलाओ का सशक्तिकरण पूरे प्रदेश के लिए एक आदर्श है.
कार्यक्रम के पश्चात मीडिया से रूबरू होते हुए प्रभारी मंत्री श्री टेकाम ने कहा कि वे आज कटघोरा जनपद के अल्प प्रवास पर थे. यहां उन्होंने जननी महिला संकुल संगठन के तहत कार्यरत महिलाओं से भेंटकर उनका कुशलक्षेम जाना. महिला समूह नवापारा क्षेत्र में बेहतर ढंग से कार्य कर रही है. प्राकृतिक साधनों से सामान बनाये जा रहे है. उनके उत्पादों का स्तर भी काफी ऊंचा है. फिलहाल जरूरत अब बाजार की है जहां से अपनी आय अर्जित कर सके. डॉ टेकाम ने बताया कि महिलाओं का यह प्रयास प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की ही प्रेरणा है कि आज वे सशक्त हो रही है, अपनी आजीविका चला रही है. राज्यभर में किसानों, महिलाओं को आर्थिक तौर पर सुदृढ करने अनेको कार्यक्रम व योजनाओं का क्रियान्वयन सुचारू रूप से हो रहा है. ग्रामीण जनजीवन के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए गौठान का निर्माण हो चाहे किसानों व पशुपालकों के लिए गौधन योजना ये सभी आज देश के लिए रोल मॉडल के तौर पर देखे जा रहे है. स्थानीय नेताओं की ओर से प्रभारी मंत्री टेकाम को कई शिकायतें भी मिली जिनमे कुछ शिकायते रेत उत्खनन से जुड़े थे. प्रभारी मंत्री ने एसडीएम कटघोरा को तत्काल मामले पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए.
इससे पूर्व डॉ टेकाम ने नवापारा में विभिन्न महिला समूहों व किसानो को सामग्री का वितरण किया व अन्य महिला समूहों को ग्रामीण व स्टेट बैंक से जुड़े डेमो चेक भी प्रदान किया. उन्होंने ढेलवाडीह, हुंकरा, जवाली, चाकाबुड़ा व अमरपुर के स्व सहायता समूहों व किसानों को कृषि विभाग की ओर से स्प्रेयर, मत्स्य विभाग की तरफ से मछली जाली, उद्यानिकी विभाग की ओर सब्जी किट भी प्रदान किया. महिलाओं की मांग पर डॉ टेकाम ने सीईओ जनपद पंचायत को सिलाई मशीन मुहैय्या कराने के भी निर्देश दिए. प्रभारी मंत्री ने प्रदेश व जिलेवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई व शुभकामनाएं भी प्रेषित की. कार्यक्रम के आखिर में जनपद पंचायत कटघोरा के सीईओ एचएन खूँटेल ने आभार प्रदर्शन किया.
कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री श्री टेकाम के साथ कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर, पाली-तानाखार विधायक मोहित राम केरकेट्टा, जिला पंचायत अध्यक्ष शिव कला कंवर, कटघोरा जनपद अध्यक्ष लता कंवर व कटघोरा नगरपालिका परिषद अध्यक्ष रतन मित्तल भी शामिल हुए. वही अन्य नेताओं में हरीश परसाई, डॉ शेख इश्तियाक, ब्लॉक अध्यक्ष राजीव लखनपाल, पूर्व अध्यक्ष अशरफ मेमन, राज जायसवाल, आकाश शर्मा जय कंवर व अन्य मौजूद रहे. नेताओ के अलावा जिला पंचायत सीईओ कुंदन कुमार, एसडीएम कटघोरा अभिषेक शर्मा, तहसीलदार रोहित सिंह व जनपद सीईओ ऐसें खूंटेल भी कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहे.