कोरबा सेंट्रल (छत्तीसगढ़)हिमांशु डिक्सेना :-स्व. बिसाहूदास महंत की स्मृति में स्थानीय हाई स्कूल स्टेडियम में आयोजित हो रहे रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतिस्पर्धा में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी रात्रिकालीन टेनिस बॉल प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। मुकाबले को देखने के लिए हजारों की संख्या में दर्शक खेल का लुफ्त उठाएं , अंतिम एवं निर्णायक मुकाबले में ऐ इलेवन कटघोरा ने चिरमिरी इलेवन को 37 से हराकर खिताबी जीत दर्ज की। फाइनल मैच में ऐ इलेवन कटघोरा ने टास जीतकर पहले बेटीग करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऐ इलेवन कटघोरा ने निर्धारित 12 ओवर में 5 विकेट खोकर 122 रन बनाए ।इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी चिरमिरी इलेवन ने खराब शुरुआत के बाद 12 ओवर में 8 विकेट खोकर 85 बनाकर हार का सामना करना पड़ा ।
पुरस्कार वितरण एवम समापन समारोह के मुख्य अतिथि थाना प्रभारी कटघोरा अविनाश सिंह , तहसीलदार कटघोरा रोहित सिंह ,गोंडवाना प्रदेश महामंत्री शरद देवांगन डाँ शेख इश्तियाक, अशरफ मेमन , राजीव लखन पाल , राज जायसवाल, लालबाबू ठाकुर ,सुमित दुहलानी , नरेंद्र अग्रवाल, अनिल नागवानी ,कमल किशोर मत्स्य विभाग लालबहादुर कोराम अन्य के कर कमलों सपन्न हुआ। यह आयोजन का लगातार दूसरा वर्ष था अतिथियों ने अपने उद्बोधन मे कहा कि खेल भावना एवं ग्रामीण खेल प्रतिभा को तराशने हेतु यह बेहतर मंच देने आयोजन प्रतिवर्ष रखा जाता है,आयोजन समिति के सफल आयोजन की सराहना की , इस प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार विजेता टीम ए इलेवन कटघोरा को 1,00,000/- रु नकद का इनाम शरद देवांगन गोड़वाना प्रदेश मंत्री के द्वारा , उपविजेता चिरमिरी इलेवन को 51000/- रु का पुरस्कार प्रदान किया गया। इसके अलावा
अन्य पुरुस्कार में मैन ऑफ द सीरीज ए इलेवन चन्दन को 11000/- रु नकद कमल किशोर मत्स्य विभाग व संजय मोबाइल द्वारा, मैन ऑफ द मेच ए इलेवन कटघोरा सचिन मैच 1100/- रु के प्रदत्त किया गया। बेस्ट अंपायरिंग के रोहित सिह , संजय सिघन लिए ,बेस्ट कमेन्ट्री हेतु राकी जगवानी , प्रवीण चौबे, जोउल उल्हक युवा उभरता कमेन्ट्री शंभू अग्रवाल व बेस्ट स्कोरर बाबी अग्रवाल रहे। इस आयोजन को सफल बनाने में अमित कौशिक, अभिलाष पांडेय , विकास नागदेव ,लकी अलवानी, शशिकांत डिसेना अखिलेश जयसवाल बबलू गुप्ता, मॉर्निंग क्रिकेट क्लब कटघोरा के सभी सदस्य अन्य ने महती भूमिका निभाई । समापन अवसर पर आयोजक समिति के सदस्य ,क्रिकेट प्रेमी, खिलाड़ी, नागरिकगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।