रायपुर (सेंट्रल छत्तीसगढ़): छत्तीसगढ़ में धान खरीदी का पिछले 20 साल का रिकॉर्ड टूट गया है. धान खरीदी के रिकॉर्ड का ग्राफ हर दिन के साथ बढ़ता जा रहा है. खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में 22 जनवरी तक प्रदेश में 86 लाख 50 हजार 164 मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई है. अब तक राज्य के 19 लाख 83 हजार 658 किसानों ने समर्थन मूल्य पर अपना धान बेचा है. राज्य के मिलर्स को 28 लाख 85 हजार 825 मीट्रिक टन धान का डीओ जारी किया गया है. मिलर्स ने अब तक 26 लाख 6 हजार 203 हजार मीट्रिक टन धान का उठाव कर लिया है. सरकार की ओर से अब तक 14 हजार 960 करोड़ रुपए का भुगतान किसानों के खाते में ऑनलाइन किया गया है.
अब तक धान खरीदी के जिलेवार आंकड़े
- बस्तर जिले में 1 लाख 24 हजार 472 मीट्रिक टन
- बीजापुर जिले में 56 हजार 420 मीट्रिक टन
- दंतेवाड़ा जिले में 13 हजार 665 मीट्रिक टन
- कांकेर जिले में 2 लाख 72 हजार 844 मीट्रिक टन
- कोंडागांव जिले में 1 लाख 30 हजार 120 मीट्रिक टन
- नारायणपुर जिले में 17 हजार 665 मीट्रिक टन
- सुकमा जिले में 34 हजार 672 मीट्रिक टन
- बिलासपुर जिले में 4 लाख 37 हजार 457 मीट्रिक टन
- गौरेला-पेंड्रा-मरवाही 67 हजार 56 मीट्रिक टन
- जांजगीर-चांपा जिले में 7 लाख 81 हजार 941मीट्रिक टन
- कोरबा जिले में 1 लाख 19 हजार 472 मीट्रिक टन
- मुंगेली जिले में 3 लाख 50 हजार 357 मीट्रिक टन
- रायगढ़ जिले में 5 लाख 11 हजार 832 मीट्रिक टन
- बालोद जिले में 5 लाख 5 हजार 285 मीट्रिक टन
- बेमेतरा जिले में5 लाख 77 हजार 698 मीट्रिक टन
- दुर्ग जिले में 3 लाख 89 हजार 916 मीट्रिक टन
- कवर्धा जिले में 3 लाख 90 हजार 118 मीट्रिक टन
- राजनांदगांव जिले में 7 लाख 19 हजार 776 मीट्रिक टन
- बलौदाबाजार जिले में 6 लाख 22 हजार 994 मीट्रिक टन
- धमतरी जिले में 4 लाख 15 हजार 553 मीट्रिक टन
- गरियाबंद जिले में 3 लाख 1 हजार 624 मीट्रिक टन
- महासमुंद जिले में 6 लाख 66 हजार 716 मीट्रिक टन
- रायपुर जिले में 4 लाख 79 हजार 562 मीट्रिक टन
- बलरामपुर जिले में 1 लाख 39 हजार 464 मीट्रिक टन
- जशपुर जिले में 1 लाख 3 हजार 909 मीट्रिक टन
- कोरिया जिले में 1 लाख 7 हजार 356 मीट्रिक टन
- सरगुजा जिले में 1 लाख 42 हजार 792 मीट्रिक टन
- सूरजपुर जिले में 1 लाख 69 हजार 925 मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई है.
पिछले कुछ वर्षों के धान खरीदी के आंकड़े –
- वर्ष 2017-18 में 56.88 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी, पंजीकृत कृषकों की संख्या 15.77 लाख
- वर्ष 2018-19 में 80.83 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी, पंजीकृत कृषकों की संख्या 16.96 लाख
- वर्ष 2019-20 में 83.94 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी, पंजीकृत कृषकों की संख्या 19.55 लाख