कोरबा/पाली(सेन्ट्रल छत्तीसगढ़) हिमांशु डिक्सेना : नगर पंचायत अध्यक्ष व पार्षदों के अथक प्रयास से नगर की सबसे बड़ी समस्या अब निराकरण की दिशा में है. नगर पंचायत अध्यक्ष की अगुवाई में आज शहर के सभी 15 वार्डो में पेयजल की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु पाइप लाइन विस्तार कार्य का शुभारंभ किया गया. यह कार्य ऐन्वे वाले कुछ माह में पूरा कर लिया जाएगा जिसके बाद पाली नगर के इस विकट समस्या से नगरवासियों को राहत मिल सकेगी. पाइपलाइन बिछाने का काम पूरा होते ही घरेलू कनेक्शन प्रदान किये जायेंगे इससे ग्रीष्म ऋतु में लोगो को निस्तार के लिए भटकना नही पड़ेगा. इस बारे में बताया गया कि नगर को प्रदाय वाटर टेस्टिंग प्लांट का काम अभी अपूर्ण है जोकि जल्द पूरा कर लिया जाएगा. नगरपंचायत पाली के जनप्रतिनिधि गर्मी के आगमन से पहले ही इस बड़ी समस्या के समाधान में जुटे हुए है.
इसी कड़ी में आज नगर पंचायत अध्यक्ष उमेश चंद्रा ने विधिवत पूजन के बाद पाइपलाइन का कार्य आरंभ कराया. इस अवसर पर उनके साथ नगर पंचायत उपाध्यक्ष विनय शंकर, पार्षद सोना ताम्रकार, पिंटू अग्रवाल, बबलू पटेल व दीपक जयसवाल के अलावा नगर पंचायत के अधिकारी-कर्मचारी व बड़ी संख्या में स्थानीय आमजन मौजूद रहे.