कोरबा (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़) हिमांशु डिक्सेना :- पसान में ढाबा संचालक से मारपीट करने के मामले में एसपी ने पसान थाना में पदस्थ दो आरक्षकों को निलंबित कर दिया है. दरअसल ढाबा संचालक ने इसकी शिकायत पुलिस थाने में दर्ज कराई थी. जाचं के बाद मामला सही पाए जाने पर पुलिस अधीक्षक ने दोनों आरक्षकों के खिलाफ एक्शन लिया है.
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी आदेश के मुताबिक 14 जनवरी की रात पसान थाना में पदस्थ आरक्षक वीरेंद्र पटेल व विजय बंजारे डायल 112 के ड्राइवर के साथ प्रिंस ढाबा गए. वहां शराब पीने के लिए डिस्पोजल व ग्लास की मांग की जिसपर ढाबा संचालक नरेंद्र जायसवाल ने वहां शराब पीने से मना किया. तो आक्रोशित होकर आरक्षकों ने संचालक की पिटाई कर दी.
बेवजह अपने साथ हुए मारपीट से क्षुब्ध ढाबा संचालक ने पुलिस अधीक्षक से इसकी लिखित शिकायत कर आरक्षकों पर कार्रवाई की मांग की थी. रिपोर्ट के आधार पर जांच के बाद मारपीट करने वाले दोनों आरक्षक को निलंबित करते हुए लाइन अटैच कर दिया गया है.