आंध्र प्रदेश से महाराष्ट्र ले जा रहे गांजा तस्करों को डीआरआई अधिकारी और छत्तीसगढ़ के अधिकारियों ने पकड़ा . टीम ने 3 करोड़ से ज्यादा का गांजा जब्त

रायपुर (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़) :– आंध्र प्रदेश के अरकू वैली से महाराष्ट्र ले जा रहे गांजा तस्करों पर डीआरआई अधिकारी (डायरेक्टर ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस) और छत्तीसगढ़ के अधिकारियों ने मिलकर बड़ी कार्रवाई की है. राजधानी रायपुर में आंध्र प्रदेश पासिंग की एक ट्रक से 1 हजार 534 किलो गांजा जब्त किया गया है. जिसकी कीमत 3 करोड़ 7 लाख रुपए है. डीआरआई ने जब्त गांजा के साथ 5 गांजा तस्करों को भी गिरफ्तार किया है.

DRI team recovered hemp of rupees 3 crore

खाद की बोरियों में गांजा

एमपी और छत्तीसगढ़ की संयुक्त कार्रवाई

जानकारी के मुताबिक ये कार्रवाई मध्यप्रदेश के इंदौर जोन के डीआरआई अधिकारी ने छत्तीसगढ़ के अधिकारियों के साथ मिलकर की है. अधिकारी बता रहे हैं कि गांजे को आंध्र प्रदेश के अरकू वैली से महाराष्ट्र ले जाया जा रहा था.

DRI team recovered hemp of rupees 3 crore

पुलिस ने जब्त किया ट्रक

खाद के नीचे छुपा रखा था गांजा

सूत्रों के मुताबिक 4 जनवरी की रात डीआरआई अधिकारियों ने आंध्रप्रदेश पासिंग की एक ट्रक को रायपुर में रोका था. जिसकी तलाशी लेने पर बोरियों से गांजा बरामद हुआ. जिसे जैविक खाद के नीचे छुपा कर रखा गया था.