कोरिया :- आइडिया टॉवर से 12 बैटरी की चोरी करने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार . . .

कोरिया (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़): जनकपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मसौरा में लगे आइडिया टावर से 12 बैटरी की चोरी करने वाले पांच आरोपियों को जनकपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी रोकड़ा गांव के रहने वाले हैं. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. आरोपियों के पास चोरी की गई बैटरी भी बरामद की गई है.

पुलिस ने बताया कि मसौरा गांव के रहने वाले रमेश कुमार यादव ने चोरी की लिखित शिकायत दर्ज कराई थी. रमेश कुमार ने बताया कि 22 दिसंबर को रात 2 बजे के आसपास चोरों ने सेंटर रूम का गेट तोड़कर टावर में लगे 12 बैटरी की चोरी कर ली. बैटरी की कीमत दो लाख चार हजार रुपये है. शिकायत के बाद से ही पुलिस टीम गठित कर आरोपियों का तलाश कर रही थी. इस दौरान पुलिस को आरोपियों के रोकड़ा गांव में होने की सूचना मिली. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

गिरफ्तार आरोपियों के नाम

  • सेनसाय बसोर
  • अनूप कुमार बंसल उर्फ आल्हा
  • सुरेंद्र कुमार बसोर उर्फ डोंगा
  • रमेश बसोर उर्फ बिहारी
  • सीताराम सिंह उर्फ नानकुनू

छत्तीसगढ़ में ठंड ने दस्तक दे दी है. लोग ठंड से घरों में दुबक कर बैठे हैं. इसका फायदा अब चोर उठा रहे हैं. शहर में ठंड बढ़ते ही चोरों की सक्रियता बढ़ गई है. आए दिन लोग चोरी के शिकार हो रहे हैं. पुलिस चोरों पर शिकंजा कसने की कोशिश में लगी हुई है, लेकिन चोरी की वारदात पर अकुंश नहीं लग पा रहा है.

छत्तीसगढ़ में बढ़ती चोरी की वारदात

  • 26 दिसंबर को पुलिस ने ओडिशा के ज्वेलरी शॉप में करोड़ों की चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसमें एक आरोपी लोकेश श्रीवास को कवर्धा से गिरफ्तार किया गया है. वहीं दूसरे आरोपी को भिलाई से गिरफ्तार किया गया है.
  • 23 दिसंबर को किसानों के खेत में लगे लोहे के एंगल को चोरी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसमें एक कबाड़ी और 2 नाबालिग शामिल हैं.
  • 20 दिसंबर को धमतरी में चोरों ने हाईवे के किनारे भगवती लॉज के पास मोबाइल शॉप पर धावा बोल लाखों रुपये के मोबाइल पार दिए.
  • 17 दिसंबर की देर रात जांजगीर-चांपा के अकलतरा में स्थित जैन मंदिर से 100 साल पुरानी अष्ट धातु की 3 मूर्तियां चोरी हो गई. चोरों ने दान पेटी से करीब 2 लाख रुपये के अलावा 10 लाख के अन्य सामान पार कर दिए. CCTV कैमरे में चोरी की वारदात कैद हुई. पुलिस चोरों को पकड़ने की कोशिश कर रही है.
  • 7 दिसंबर को राजनंदगांव केडोंगरगढ़ के मां बमलेश्वरी मंदिर में स्थित नाग मंदिर में चोरी. चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सीसीटीवी कैमरे में कैद पूरी घटना की फुटेज मंदिर ट्रस्ट ने पुलिस को सौंप दी.