पाली : शत्रुहन डिक्सेना की शहादत दिवस पर दी गई श्रद्धाजलि..


कोरबा (सेंट्रल छत्तीसगढ़):- 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद मुनगाडीह के लाल शत्रुघ्न प्रसाद डिकसेना की 50 वी शहादत दिवस (24 दिसम्बर) पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।
ग्राम पंचायत मुनगाडीह के प्रवेश द्वार पर स्थित शहीद चौक पर शतुहन डिकसेना की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए पाली थाना प्रभारी लीलाधर राठौर ने कहा कि भारत माता के ऐसे वीर सपूत का बलिदान युवा पीढ़ी को सदैव देशभक्ति और राष्ट्रवाद की प्रेरणा देता रहेगा।विदित हो कि भारत-पाक युद्ध में ग्राम मुनगाडीह के शत्रुहन प्रसाद डिकसेना ने भी सैनिक की भूमिका अदा की और वीरगति को प्राप्त हुए थे। इनका शहादत दिवस 24 दिसंबर है, आज 50 पर ग्रामीणों, पंचायत प्रतिनिधियों, सामाजिक जनों सहित परिजन शहीद के भाई भरत लाल डिकसेना आदि अन्य ने उपस्थित होकर श्रद्धांजलि दी। ग्राम मुनगाडीह के प्रवेश द्वार और चौक बनाया गया तथा शहीद की प्रतिमा स्थापित किया गया ,लेकिन इसकी भी उपेक्षा बरकरार है। परिजनों ने मुनगाडीह पर बन रहे सेतु का नाम शहीद के नाम पर करने की मांग की है साथ ही शहीद के परिजनों को मिलने वाली शासकीय सुविधाओं को शीघ्रता से शीघ्र पूरा करने अनुरोध किया है।