गौरेला पेंड्रा मरवाही(सेंट्रल छत्तीसगढ़) प्रयास कैवर्त:-छत्तीसगढ़ प्रदेश सचिव संघ के प्रांतीय आह्वान पर संघ के एक सूत्रीय मांग दो वर्ष की सेवा अवधि के बाद शासकीय कर्मचारी घोषित होने के समर्थन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम जनपद पंचायत मरवाही सीओ को सौंपा ज्ञापन,
पंचायत सचिव संघ जनपद पंचायत मरवाही अपने मांगो को पूरा करने लिए चरणबद्ध तरीके से नारा लगाते हुए
एसडीएम कार्यालय मरवाही मे हड़ताल प्रदर्शन की गई,
मरवाही सचिव संघ के पदाधिकारियों द्वारा कहा गया कि प्रदेश मे कार्यरत सचिव को शासकीय कर्मचारी घोषित किया जाए,
पंचायती राज व्यवस्था के कर्मचारी सचिव पिछले 25वर्षो से शोषित है,सबसे ज्यादा व्याथित है,
पंचायत कल्याण विभाग को राष्ट्रीय स्तर मे प्रति वर्ष कई अवार्ड मिल रहा है,
फिर भी निचले स्तर मे कार्य करने वाले कर्मचारी पंचायत सचिव को ध्यान नहीं दिया जा रहा है,
जो शासन को कि सभी योजनाओं को क्रियान्वयन कराते है और जनताओं तक सभी योजनाओं को बताते है,
सभी विभागों से पंचायत सचिव का पद बहुत ही जोखिम भरा रहता है,उसके बदले में कम परिश्रमिक में भी अपने परिवार का जीविकापार्जन करने को मजबूर रहता है,अन्य शासकीय कर्मचारी की भांति सचिव को भी नियमित कर समान परिश्रामिक सुविधा सुरक्षा उपलब्ध की व्यवस्था हो,
सचिव संघ मरवाही ने मांग पूरा ना होने की स्थिति में दिनांक 26.12. 2020 को ब्लाक मुख्यालय के सामने चरणबद्ध तरीके से काम बंद कलम बंद की तर्ज पर अनिश्चितकालीन हड़ताल करने की चेतावनी दी,
पंचायत सचिव संघ मरवाही के हड़ताल मे रामू करसाल, अध्यक्ष, शिवचरण साहू, उपाध्यक्ष, रामसिंह लोदाम सचिव, संतोष कुमार गुप्ता, संरक्षक,जुगेश्वर बंसत, सहसचिव,ज्योति गुप्ता, कोषाध्यक्ष, बीरबल प्रजापति,राजेश सुमन, प्रवीण राय, राजेश जयसवाल,हरिलाल केवट,मंगल सिंह पोट्टाम राजेंद्र तिवारी, रामखिलावन बुनकर,गदन सिंह, अनिल जयसवाल, भुनेश्वर सिंह, गुलाब सिंह, कमलेश सिंह,अजय आर्यों, संगीता कौशिक,प्रीति उदय सहित सभी सचिव उपस्थित रहे