कोरबा: ब्यूटी पार्लर से जुड़े महिलाओं के लिए बड़ा मौका.. अगर आप जानते है ब्राइडल और दूसरे काम तो मिलेगा नए साल में बड़ा इनाम.. पढ़ पूरी खबर.

कोरबा (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़) :- नववर्ष 2021 के आगाज़ पर एक जनवरी को पॉम मॉल में छत्तीसगढ़ कला, साहित्य एवं सांस्कृतिक विकास परिषद, राष्ट्रीय वन्देमातरम “राष्ट्र प्रथम अभियान” जनशक्ति एवं युवाशक्ति संगठन , अखिल भारतीय नारीशक्ति संगठन “तेजस्विनी” के एक जनवरी को स्थापना दिवस के अवसर पर तथा नववर्ष 2021 के आगाज़ पर “क्षितिज इंडिया” एंटरटेनमेंट एवं इवेंट मैनेजमेंट कॉर्पोरेशन , “क्षितिज इंडिया” म्यूज़िक एवं फ़िल्म्स प्रोडक्शन हाऊस के सहयोग से दिनाँक 1 जनवरी 2021 को समय-दोपहर 2 बजे से “द पॉम मॉल , टी पी नगर कोरबा”, जिला-कोरबा छत्तीसगढ़ में “राज्य स्तरीय ब्राइडल मेकअप, हेयर स्टाइल एवं नेल आर्ट कॉम्पिटिशन” -2021 आयोजित किया जा रहा हैं । कोरबा जिले में प्रथम बार आयोजित किये जा रहे इस “राज्य स्तरीय ब्राइडल मेकअप, हेयर स्टाइल एवं नेल आर्ट प्रतियोगिता” की तैयारी के सम्बंध में जिले के सभी ब्यूटी पार्लर संचालिकाओं एवं डायरेक्टर, कला संस्थाओं, मॉडलिंग कलाकारों, डान्स एकेडमी के संचालकों एवं सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों तथा आयोजन समिति के सदस्यों की बैठक 20 दिसंबर 2020 को सम्पन्न हुई । बैठक में उपस्थित आयोजन समिति के सदस्यों ने सर्वसम्मति से “राज्य स्तरीय ब्राइडल मेकअप, हेयर स्टाइल एवं नेल आर्ट कॉम्पिटिशन” के सफल आयोजन हेतु प्रतियोगिता के नियम एवं ज्यूरी समिति का गठन किया गया है । राज्य स्तरीय ब्राइडल मेकअप, हेयर स्टाइल एवं नेल आर्ट प्रतियोगिता -2021 का “थीम वाक्य-फैशन ब्यूटी इज युवर फ़्यूचर” हैं । प्रतियोगिता के तीनों वर्गों में प्रथम, द्वितीय, तृतीय विजेताओं को प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो एवं क्राउन भेंट कर सम्मानित किया जावेगा। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया जावेगा । प्रतियोगिता में तीनों वर्गों में सम्मिलित होने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जावेगा। “राज्य स्तरीय ब्राइडल मेकअप, हेयर स्टाइल एवं नेल आर्ट कॉम्पिटिशन”में सम्मिलित होने के इच्छुक प्रतिभागी एवं ब्यूटी पार्लर के संचालक/संचालिका ,मॉडलिंग कलाकार, डांस एकेडमी, कला संस्थाएं मोबाइल नंबर 81200-90331 , 91099-24181 में सम्पर्क कर पंजीयन करा सकते हैं । प्रतियोगिता में सम्मिलित होने वाले सभी प्रतिभागियों तथा मेकअप आर्टिस्ट , मॉडलिंग कलाकारों को रैम्प वॉक, स्टेज प्रेजेंटेशन की तैयारी हेतु आवश्यक प्रशिक्षण एवं ग्रूमिंग दिनाँक 26 दिसम्बर, 28 दिसंबर तथा 30 दिसम्बर को दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक स्थान-द पॉम मॉल, टी पी नगर , कोरबा में एक्सपर्ट पैनल एवं रिसोर्स पर्सन , मास्टर्स ट्रेनर्स द्वारा प्रशिक्षण दिया जावेगा । कोरबा जिले में प्रथम बार आयोजित किये जा रहे। “राज्य स्तरीय ब्राइडल मेकअप, हेयर स्टाइल एवं नेल आर्ट प्रतियोगिता को सफल बनाने में छत्तीसगढ़ कला, साहित्य एवं सांस्कृतिक विकास परिषद, अखिल भारतीय नारीशक्ति संगठन”तेजस्विनी”,राष्ट्रीय वन्दे मातरम-राष्ट्र प्रथम अभियान, क्षितिज इंडिया एंटरटेनमेंट एवं इवेन्ट मैनेजमेंट कॉर्पोरेशन के पदाधिकारी तथा आयोजन समिति के सदस्य – ललिता दिवाकर,पिंकी साहू, दीपक भास्कर,स्मिता सिंह,नीता दुवा, रेशमा मेमन, सिमरन कौर,वरिष्ठ ब्यूटीशियन अंजना सिंह ठाकुर, लक्ष्मी रेड्डी, जानकी साहू, एडवाइजर भगवती अग्रवाल, वरिष्ठ ब्यूटीशियन संगीता गुरुगोस्वामी,डॉ. चंचल कौशिक,अलका यादव, निधि अग्रवाल, डॉली स्वामी, आरती विश्वकर्मा, पूर्णिमा कश्यप, अनिता जात्रा, खुशी, पिंकी कौर, नाजनीन बानो, सुनीता देवांगन,कमला साहू, ममता नायडू, राजेश्वरी चंद्रा,मनीषा शुक्ला, किशन लहरे, संदीप कुर्रे, साहिबा, आरती आदित्य सहित अन्य सदस्यगण सक्रिय रूप से योगदान दे रहे हैं ।