व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 2 की परीक्षा से CGPSCने हटाया 9 प्रश्न रिट लगाने की तैयारी में छात्र..

रायपुर (सेंट्रल छत्तीसगढ़): लोक सेवा आयोग ने व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 2 के लिए परीक्षा का आयोजन किया था. ये परीक्षा 10 नवंबर को हुई थी. आयोग ने इस परीक्षा का उत्तर जारी किया है, जिसमें 100 प्रश्न में से 9 प्रश्न हटा दिए गए हैं.

CGPSC removed 9 questions from the civil judge class 2 exam


हाईकोर्ट जाने की तैयारी में छात्र

छत्तीसगढ़ व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 2 की आयोजित परीक्षा में लगभग ढाई हजार छात्रों ने भाग लिया था. प्रदेश भर से परीक्षा देने वाले लगभग ढाई हजार छात्रों में से 300 से साढ़े 3 सौ छात्रों का प्रारंभिक परीक्षा में चयन किया जाना था. पीएससी के प्रश्न हटाए जाने से प्री की परीक्षा देने वाले छात्रों में आक्रोश व्याप्त है, ये छात्र रिट लगाने की तैयारी में है. प्री का रिजल्ट बिगड़ने पर हाई कोर्ट जाने का भी मन छात्रों ने बना रखा है.