कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) :- कोरबा जिले के दीपका एरिया के एनटीपीसी सीपत को सप्लाई देने वाले सैलो की ऊंचाई से गिरने से एक ठेका श्रमिक रामचंद्र, उम्र 48 साल चोढ़ा निवासी की घटनास्थल पर मौत हो गई। लगभग 200 फुट से ज्यादा की ऊंचाई से ठेका श्रमिक की गिरने से यह मौत हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रामचंद्र, सैलो स्थित कन्वेयर बेल्ट की सफाई करता है, सफाई करने के दौरान जर्जर को चुके प्लेट को नहीं देख पाया और उसमें पैर रखते ही सीधे 200 फीट नीचे जमीन पर आ गिरा जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई, घटना की सूचना मिलते ही लोगों ने वहां मुआवजा और नौकरी की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। साथ ही सुरक्षा से संबंधित सामान नहीं दिए जाने के कारण भी लोगों ने जमकर अधिकारियों के खिलाफ में नारेबाजी शुरू कर दी इसे देखते हुए एसईसीएल के अधिकारियों के साथ साथ पुलिस एवं प्रशासनिक टीम भी मौके पर पहुंच गई । हंगामा कर रहे लोगों की मांग थी कि 50 लाख मुआवजा राशि एवं आश्रित को नौकरी दिया जाए इस पर प्रशासनिक टीम ने समझौता कराते हुए 3 लाख नगद एवं दो लाख चेक के माध्यम से और जो भी शासन के नियमानुसार मुआवजा देने की बात कही । इस का लिखित आश्वासन देने के बाद ही लोगों की भीड़ शांत हुई।
एसईसीएल की खदानों में इस समय दुर्घटनाओं का दौर चल रहा है दीपका क्षेत्र में दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। गेवरा में एक डंपर के नीचे दबने से जहां एसईसीएल कर्मी की मौत हुई थी वही कल ही कुसमुंडा में सैलो से गिरकर एक कर्मचारी की मौत हो गई और आज दीपका सैलो से गिरने के कारण एक ठेका श्रमिक रामचंद्र नामक की मौत हो गई। इन घटनाओं से निश्चित रूप से ऐसा लगता है कि सुरक्षा के मापदंड जो निर्धारित है उनका पालन सही ढंग से नहीं हो पा रहा है कहीं ना कहीं सुरक्षा को लेकर लापरवाही हो रही है हालांकि इन घटनाओं के बाद एसईसीएल के अधिकारी सतर्क हुए हैं और कहीं ना कहीं सुरक्षा को लेकर चिंतित नजर आ रहे हैं।