कोरबा : कटघोरा बन मंडल के कटघोरा रेंज में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है।भालू ने दो महिला पर हमला कर दिया।एक को गम्भीर रूप से घायल कर दिया जहाँ उसे मरा हुआ समझ कर छोड़ भागा वही दूसरी महिला को मुह में दबा कर जंगल ले गया जहाँ उसकी तलाश जारी है…

कोरबा (सेंट्रल छत्तीसगढ़) :- कटघोरा रेंज की नवागाँव निवासी 58 वर्षीय पुनिया बाई और 55 वर्षीय लक्ष्मीनिया दास गाँव से लगे झाबु जंगल मे लकड़ी बीनने गए हुए थे इस दौरान भालू ने हमला कर दिया।घायल पुनिया बाई के नाती बंधन यादव ने बताया की दोनों रोज लकड़ी लेने जंगल जाते है सुबह 8 बजे घर से निकले थे उसे फोन से जानकारी मिली की पुनिया बाई और लक्ष्मीनिया दास के ऊपर भालू ने हमला कर दिया है।जब वो मौके पर पहुचा तो पुनिया बाई खून से लथपथ पड़ी हुई थी।उसे खाट से उठा कर घर तक लाया गया 112 की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हमले में भालू ने उसके चेहरे को नोच डाला है डाक्टर ने उसकी गम्भीर हालत को देखते बिलासपुर सिम्स रेफर कर दिया।

https://youtu.be/hrQWHw11WRs
ग्राम झाबुआ में भालू हमला

वही दूसरी महिला लक्ष्मीनिया दास की हसिया और खून के छीटे मिले हैं इससे अंदाज लगाया जा रहा है कि भालू उसे मुह में दबा कर ले गया होगा। घटना की सूचना पर पहुंचे वन विभाग की टीम और पुलिस के कर्मचारीयो ने घटना क्रम की जानकारी ली और लापता महिला की तलाश शुरू कर दी है।

इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है बताया जा रहा है कि पिछले कई दिनों से भालू जादू जंगल के आसपास लगे गांव में विचरण करते देखा गया है।