रायपुर (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़) : रायपुर एसएसपी अजय यादव के निर्देश और ASP (ग्रामीण) तारकेश्वर पटेल, नगर पुलिस अधीक्षक लालचंद मोहले के मार्गदर्शन में आरंग पुलिस ने 28 किलो गांजे के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी लेखधर दीवान के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई की. पुलिस ने कार में डेढ़ लाख रुपए के गांजे के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.
गांजे की तस्करी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
आरंग थाना प्रभारी लेखधर दीवान ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिलने पर नयापारा रोड में ओड़का रेलवे फाटक के पास नाकेबंदी कर कार को रुकवाया गया. कार की तलाशी लेने पर उसमें से 11 बड़े पैकेट में 28 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद हुआ है. इसकी अनुमानित कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए आंकी गई है. गांजे के साथ आरोपी प्रभात कुमार सिंह जो मूलतः सोनपुर जिला छपरा (बिहार) का रहने वाला है, उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
पहले भी ले जा चुका है गांजे की एक खेप
आरोपी ने बताया कि वह गांजे को धमतरी से चित्रकूट (उत्तरप्रदेश) लेकर जा रहा था. आरोपी ने यह भी बताया कि इससे पहले भी वह धमतरी से गांजे की खेप लेकर जा चुका है.
नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई
आरंग पुलिस ने एएसआई सोनप्रताप राजेत्री, प्रधान आरक्षक रेखलाल भारती, आरक्षक बंशी साहू, ओमप्रकाश वर्मा, राकेश सिंह, रामचरण ध्रुव, रमेश कोर्राम और विजय साहू की टीम बनाकर गांजे की बड़ी खेप को पकड़ने में सफलता पाई है. आरंग पुलिस ने बरामद गांजा को जब्त कर आरोपी प्रभात सिंह के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट की धारा 20बी के तहत कार्रवाई की है.