सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ :-
कृषि कानून के विरोध में आज भूख हड़ताल
केंद्र सरकार के नए कृषि कानून के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन 19वें दिन भी जारी है. दिल्ली की सीमाओं पर किसान भारी संख्या में विरोध-प्रदर्शन के लिए जुटे हुए हैं. किसान आज कानून के विरोध में भूख हड़ताल करेंगे. नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शनकारी किसानों ने मंगलवार को केंद्र सरकार के संशोधनों के प्रस्ताव को खारिज कर दिया था. किसान संगठनों की मांग है कि सरकार से बातचीत तभी मुमकिन होगी, जब वह कृषि कानूनों को रद्द करे.
कृषि कानून के विरोध में आज भूख हड़ताल
सीएम भूपेश बघेल आज सूरजपुर दौरे पर रहेंगे
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरगुजा संभाग के दौरे पर हैं. सीएम के दौरे का आज तीसरा दिन है. सीएम भूपेश 14 और 15 दिसंबर को सूरजपुर में रहेंगे. बघेल करोड़ों रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दौरे को लेकर जिला प्रशासन की तैयारियां जोरों पर हैं. पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए हैं.
सीएम भूपेश आज सूरजपुर दौरे पर रहेंगे
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गौठान का करेंगे निरीक्षण
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरगुजा जिले के दौरे पर रहेंगे. सीएम बघेल जिलेवासियों को करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात देंगे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल धान खरीदी केंद्र, आदर्श गौठान और इंग्लिश मीडियम स्कूल का निरीक्षण करेंगे. सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गौठान का करेंगे निरीक्षण
छत्तीसगढ़ बीजेपी की आज प्रेस कॉन्फ्रेंस
छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में आज किसानों के मुद्दे को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी. इसके अलावा दुर्ग लोकसभा क्षेत्र से सांसद विजय बघेल और प्रदेश प्रवक्ता प्रेस वार्ता करेंगे. दिल्ली में कृषि कानून को और एबीवीपी कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी को लेकर मीडिया से चर्चा करेंगे.
छत्तीसगढ़ बीजेपी का आज प्रेस कॉन्फ्रेंस
छत्तीसगढ़ में आज किसानों का विरोध-प्रदर्शन
छत्तीसगढ़ में केंद्र सरकार के नए कृषि कानून के खिलाफ प्रदेशभर के किसान विरोध-प्रदर्शन करेंगे. किसानों के विरोध-प्रदर्शन को कई संगठनों का समर्थन मिला है. प्रदेशभर के किसान आंदोलन को समर्थन देंगे. इसके अलावा कानून को लेकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपेंगे.
छत्तीसगढ़ में आज किसानों का विरोध प्रदर्शन
पूरा काम पूरा दाम अभियान की सीएम गहलोत करेंगे शुरुआत
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत मनरेगा योजना के अन्तर्गत ‘पूरा काम पूरा दाम’ अभियान की शुरुआत करेंगे. यह विशेष अभियान 16 दिसम्बर से 15 फरवरी 2021 तक चलेगा.
पूरा काम पूरा दाम अभियान की सीएम गहलोत करेंगे शुरुआत
बाबूलाल मरांडी की याचिका पर सुनवाई आज
झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रवींद्र चरण महतो ने बीजेपी नेता बाबूलाल मंराडी को दल-बदल कानून और 10वीं अनुसूची का उल्लंघन करने के मामले में नोटिस जारी किया था. बाबूलाल मंराडी ने इसे झारखंड हाईकोर्ट में चुनौती दी थी. मामले की सुनवाई आज होगी.
बाबूलाल मरांडी की याचिका पर सुनवाई आज
आज के बाद बैंड बाजा बारात पर तीन महीने का ब्रेक
14 दिसंबर से खरमास की शुरुआत होने वाली है. इस वजह से मांगलिक कार्यों पर रोक लग जाएगी. इसके बाद 2021 में ही शादी की शहनाई बजेगी, लेकिन जनवरी, फरवरी और मार्च में शादी के लिए कोई शुभ मुहूर्त नहीं है. 24 अप्रैल से शादी-विवाह के लिए शुभ मुहूर्त की शुरुआत होगी.
आज के बाद बैंड बाजा बारात पर तीन महीने का ब्रेक
आज से चौबीसों घंटे मिलेगी आरटीजीएस सुविधा
14 दिसंबर मध्यरात्रि (12:30 बजे) से रीयल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट सिस्टम (आरटीजीएस) सुविधा प्रति दिन चौबीसों घंटे उपलब्ध हो जाएगी. भारतीय रिजर्व बैंक ने अक्टूबर में घोषणा की थी कि आरटीजीएस सुविधा साल के सभी दिन चौबीसों घंटे उपलब्ध होगी.
आज से चौबीसों घंटे मिलेगी आरटीजीएस सुविधा
साल का अंतिम सूर्य ग्रहण आज
2020 का आखिरी सूर्यग्रहण आज लगेगा. यह ग्रहण खंडग्रास होगा और भारत में यह सूर्यग्रहण नहीं दिखेगा. यह सूर्यग्रहण करीब 5 घंटे तक लगेगा, जो शाम 7.04 बजे से रात 12.23 तक रहेगा. ज्योतिष डॉ. एसके घोषाल के अनुसार सूर्य ग्रहण का असर भारत पर नहीं पड़ेगा.
साल का अंतिम सूर्य ग्रहण आज