फेडरेशन की रैली में वेतन वृद्धि महंगाई भत्ता एवं एरियर के भुगतान की मांग..

गौरेला पेंड्रा मरवाही (सेंट्रल छत्तीसगढ़) प्रयास कैवर्त:- छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय आव्हान पर कलम रख- मशाल उठा आंदोलन के तहत मिशन ग्राउंड में कर्म चारियों ने धरना प्रदर्शन कर लंबित प्रकरणों के निराकरण की मांग शासन से की है।कार्यकारी संयोजक कमाल खान एवं महामंत्री आकाश राय ने जानकारी देते हुए बताया है कि 14 सूत्री मांगों में प्रमुख रूप से लिपिक संवर्ग के वेतन विसंगति का निराकरण, ल लंबित महंगाई भत्ता, सातवें वेतन मान के एरियर्स ,लंबित पदोन्नति, क्रमोन्नति, समयमान एवं तृतीय समय मान वेतनमान का लाभ, राजस्थान सरकार के आदेश की तर्ज पर ₹50 लाख अनुग्रह राशि कॅरोना भत्ता, स्वीकृत करने ,अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने, चार स्तरीय पदोन्नत वेतनमान, पुरानी पेंशन योजना को लागू करने, पटवारियों को पदोन्नति एवं लैपटॉप की सुविधा ,एवं पेंशनरों को त्वरित पेंशन भुगतान हेतु रायपुर छत्तीसगढ़ में कार्यालय स्थापना की मांग है। धरना स्थल पर डॉक्टर संजय शर्मा,कमाल खान, नागेंद्र त्रिपाठी, आकाश राय, आरपी अहिरवार ,सचिन तिवारी, माधव प्रसाद रौतेल,एन एन तिवारी, प्रकाश रैदास ने कर्मचारियों की मांगों पर प्रकाश डाला ।धरना स्थल से कलेक्टर कार्यालय तक बाइक रैली निकाली गई एवं कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर नारेबाजी करते हुए कलेक्टर डोमन सिंह को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर दशरथ लाल निर्मलकर, प्यारेलाल पूरी, विनोद राय ,गजेंद्र रात्रे,बसंता रोहिणी, एस ए सिद्दीकी, एस एल कुर्रे, हर नारायण साहू, नारायण पैकरा ,अरविंद मरावी, राकेश गुप्ता एलपी झारिया गोपाल राज, तीरथ मति पैकरा, ममता पैकरा ,जनार्दन मंडल, रामनिवास रजक, टेकलाल पाटिल, एन एस पैकरा ,शत्रुधन प्रसाद साहू एवं सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित रहे।