बिलासपुर (सेंट्रल छत्तीसगढ़) : – पुलिस महानिरीक्षक दीपांशु काबरा (बिलासपुर रेंज) और पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने क्षेत्र के थानों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंंने थाने में तैनात पुलिसकर्मियों से बातचीत की. साथ ही कहा कि नए साल से थानों की कार्यशैली को आधुनिक रूप मिलेगा.
IG दीपांशु काबरा और SP प्रशांत अग्रवाल ने चकरभाठा, हिर्री, सिरगिट्टी, तारबहार थानों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान दोनों अधिकारी थानों में पदस्थ सभी अधिकारियों-कर्मचारियों से रू-ब-रू हुए और उनके कार्य अनुशासन समस्याओं के संबंध में चर्चा की. इसके अलावा पुलिसकर्मियों को आम जनता से बेहतर संवाद स्थापित करने के निर्देश भी दिए.
पुलिस महानिरीक्षक ने थाने में दर्ज शिकायतों की ऑनलाइन एंट्री, रोजनामचा एंट्री और अन्य संधारण को सीसीटीएनएस योजना के माध्यम से ऑनलाइन करने के भी निर्देश जारी किए. इसके साथ ही सभी थानों की साफ-सफाई और सामग्रियों का रखरखाव बेहतर रखने की बात कही. थाना परिसर को पेड़-पौधे और घास लगाकर हरियाली युक्त रखने के लिए भी विशेष रूप से निर्देश दिए गए.
चकरभाटा, हिर्री थानों को किया जाएगा विकसित
पुलिस महानिरीक्षक ने वर्षांत को ध्यान में रखते हुए सभी थाना प्रभारियों को वीसीएनबी रजिस्टर की एंट्री, हिस्ट्रीशीटर रजिस्टर अपडेट करने, लंबित अपराध के चालान को पूरा करने के आदेश दिए. साथ ही साथ नए वर्ष के रेजोल्यूशन के तौर पर थानों के रिसेप्शन को आगंतुकों के लिए फ्रेंडली और सुविधाजनक बनाने, जिले के सभी थानों को नए वर्ष के आगमन में यूनिफॉर्म तरीके से एक ही तरह से दिखाने, रंग-रोगन करने के निर्देश दिए. विशेषकर शहर के प्रवेश में आने वाले चकरभाठा, हिर्री थानों को जिले के मॉडल के रूप में विकसित करने की योजना भी बनाई जा रही है.