कोरबा (सेंट्रल छत्तीसगढ़):- बैंक खातों में साइबर ठगों का इन दिनों जमकर अटैक जारी है।जहाँ सावधानी नहीं बरतने पर ठगों द्वारा बैंक वॉलेट से चंद सेकंड में रकम गायब करने में लगे हैं।इस दिशा में साइबर अपराध से बचाव के लिए पुलिस द्वारा चलाई जा रही साइबर संगवारी की मुहिम से उक्त अपराध के रोकथाम की काफी उम्मीद है।इसी तारतम्य में पाली पुलिस द्वारा भी अपने थानांतर्गत अनेकों ग्राम पंचायतों में पहुँचकर पोस्टर के माध्यम से साइबर क्राइम से बचाव को लेकर जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।जहां पोस्टर के माध्यम से साइबर अपराध के साथ विभिन्न प्रकार के घटना, दुर्घटना आदि के बारे में भी आमजनों को जानकारी दी जा रही है तथा बचाव के तरीके बताए जा रहे है।इस विषय पर पाली थाना प्रभारी निरीक्षक लीलाधर राठौर का आमजन से अपील है कि अज्ञात नंबर से आने वाले फोन से सतर्क रहें क्योंकि साइबर क्राइम की दुनिया में पहले तक मैनुअल अपराध सबसे ऊपर थे।कार्ड क्लोनिंग करने, एटीएम में पिन लगाकर बाद में ट्रांजेक्शन और फिर डाटा चुराकर खुद मशीन का इस्तेमाल कर रकम गायब कर वारदात के पुराने पैंतरे थे, लेकिन अब पर्दे में रहकर अपराधी वर्ग मात्र ओटीपी जनरेट करवाकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं।निरीक्षक श्री राठौर के मुताबिक ट्रांजेक्शन का पता लगने के तुरंत बाद सूचना देने वालों के वैलेट में पैसे रुकवाए जा सकते हैं।
साइबर संगवारी सहित निरीक्षक लीलाधर राठौर का आमजन से यह अपील:-
1- किसी अजनबी से सोशल साइट फेसबुक, इंस्टाग्राम, टि्वटर में दोस्ती यानी खतरा।
2- ओएलएक्स पर खरीदी बिक्री के समय एडवांस पेमेंट न करें। रकम लेकर चीटिंग।
3- गूगल में ऑनलाइन दिखाई देने वाले संपर्क नंबर पर कॉल कर मदद न लें।
4- कभी भी लाटरी-ईनाम ईमेल का रिप्लाई न करें।
5- अनजान के कहने पर ऑनलाइन ट्रांजेक्शन से बचें।
6- वाहन बेचते समय किसी अनजान व्यक्ति को अकेले टेस्ट ड्राइव न करने दें। एडवांस बुकिंग पर पमेंट रोंके।
7- पेटीएम, फोनपे, गूगल पे आदि ऑनलाइन गेटवे पर रिक्वेस्ट मनी पेमेंट से बचें। नए एप्प- एप्लिकेशन की जानकारी लें।
8- फेसबुक, ईमेल आईडी का पासवर्ड किसी को देना खतरनाक, साइबर कैफे में इंटरनेट बैंकिंग से भी ठगी का खतरा।
9- पेटीएम में केवाईसी के नाम पर मैसेज आ रहे हैं, यह भी धोखाधडी का नया तरीका है, कृप्या उन्हें रिप्लाई करने से बचें।
10- ओएलएक्स पर कोई भी खरीदी या बिक्री करते समय ओरिजनल वेबसाइट चेक करने के बाद ही क्लिक या पेमेंट करें।
11- कस्टमर केयर का नंबर 1800 से प्रारंभ न हो रहा हो, तो कृपया रिप्लाई न करें। विदेशी व्यक्ति के नाम से हो रही ठगी। बदलाव की उम्मीद साइबर संगवारी से जागरूकता अभियान चला रहे हैं। इससे लोगों में बदलाव आएगा। किसी के खाते से अगर पैसे निकाले गए हैं, तुरंत संपर्क कर सकते हैं।