पाली तानाखार भाजपा प्रत्याशी रामदयाल उईके के वाहन में तोड़फोड़ , देर रात तक थाने में हंगामा

सेंट्रल छत्तीसगढ़ / डैक्स

पाली तानाखाल से भाजपा प्रत्याशी रामदयाल उईके रविवार को देर शाम विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए गए थे । इस दौरान लगभग 200 ग्रामीणों ने उनके विरोध करते हुए उन्हें घेर लिया और वाहन में तोड़फोड़ की । उईके ने इसकी सूचना पुलिस वरिष्ठ अफसरों को दी। थाने पहुंचकर ग्रामीणों के खिलाफ लिखित शिकायत दी है । मामले को देर रात तक थाने में हंगामा होता रहा । इस दौरान आला अफसर मौजूद रहे। मामले की जांच की जा रही है हंगामा किस लिए हुआ है यह स्पष्ट नहीं हो पाया है । सूत्रों कसे मिली जानकारी के अनुसार पाली तानाखार से भाजपा प्रत्याशी रामदयाल उइके रविवार को लगभग 7:00 बजे प्रचार के लिए पाली थाना क्षेत्र के सिरपुर पहुंचे हुए थे । जहां ग्रामीणों ने विरोध करते हुए वाहन को घेर लिया और जमकर हंगामा करने लगे । उनके वाहन में तोड़फोड़ भी की । हंगामा बढ़ता देख उईके ने इसकी सूचना पुलिस के वरिष्ठ अफसर को दी । हंगामे की सूचना पाते ही पाली थाने की टीम मौके पर पहुंची और हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया । हंगामे की सूचना पाते ही पुलिस ने वरिष्ठ अफसर देर रात को पाली थाना पहुंच गए, जहां उईके ने ग्रामीणों द्वारा किए गए हंगामे और वाहन में तोड़फोड़ की एक लिखित शिकायत की । मामले को लेकर आला अफसर कुछ भी कहने से बचते रहे ।

सेंट्रल छत्तीसगढ़ ब्यूरो रिपोर्ट पाली.।।।