धमतरी कुरूद-शादी की परमिशन लेने थाने पहुंचना पड़ा भारी , डिक्की से हुए 1 लाख पार..

धमतरी (सेंट्रल छत्तीसगढ़) नेमी सिन्हा:- जिस थाने में लोग अपनी शिकायत करने जाते है. उसी जगह पर ही अगर रुपयों की चोरी हो जाए तो इससे बड़ी विडंबना नहीं हो सकती. जिले के कुरुद थाने में ऐसा ही मामला सामने आया है.जहां किसान अपने बेटे की शादी की परमिशन लेने के लिए थाना पहुंचा और बाहर रखी उसकी गाड़ी की डिक्की से चोरों ने 1 लाख रुपये पार कर दिए.
उठाईगिरी का शिकार हुआ किसानचोरों ने थाने के सामने से पार किए 1 लाख पीड़ित किसानदरअसल पीड़ित किसान नरेश पटेल जो कि सिंधौरीकला कुरूद क्षेत्र का रहने वाला है, अपने बेटे की शादी के लिए कुरूद जिला सहकारी बैंक से पैसा निकालने आया था. जिसके बाद थाना परिसर में बाइक खड़ी कर शादी की परमिशन लेने के साथ ही कार्ड छोड़ने अंदर गया. परमिशन लेने के बाद जब वह बाहर आया तो उसके होश उड़ गए. अज्ञात चोर ने थाना परिसर में रखी बाइक की डिक्की से 1 लाख रुपये, पासबुक, पैनकार्ड, आधारकार्ड उड़ा लिए. घटना के बाद थाना परिसर में भी अफरा-तफरी मच गई. पुलिस CCTV कैमरे से अज्ञात चोरों की पतासाजी कर रही है.पढ़ें- छूट मिलते ही शादियां करवाने की होड़, कलेक्टर ऑफिस में उमड़ी भीड़कोरोना संक्रमण के कारण लेना पड़ रहा परमिशनकोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए किए गए लॉकडाउन के दौरान शुभ मुहूर्त में होने वाली शादियां टल गई थी. अब देवउठनी एकादशी से शादियों का दौर फिर से दोबारा शुरू हो रहा है. शादियों के लिए प्रशासन की तरफ से गाइडलाइन जारी की गई है. जिसमें परमिशन लेने के साथ ही संबंधित थाने में भी जानकारी अनिवार्य कर दी गई