बिलासपुर: तखतपुर तहसील ऑफिस के पटवारी की कोरोना से मौत..

बिलासपुर (सेंट्रल छत्तीसगढ़) साकेत वर्मा: तखतपुर के तहसील ऑफिस के पटवारी की कोरोना से मौत हो गई. तहसील ऑफिस में अब पटवारी से जुड़े अधिकारियों-कर्मचारियों को कोरोना का डर सताने लगा हैं. वे एहतियातन टेस्ट करा रहे हैं.

तखतपुर से जुड़े पटवारी अशोक बघेल को पिछले दिनों सर्दी, खांसी की समस्या हुई थी. जिसके बाद उन्होंने कोरोना टेस्ट करवाया था, जिसमें वे पॉजिटिव पाए गए थे. जिसके बाद वे अपने घर पर होम आइसोलेशन में रह रहे थे, लेकिन लगातार तबियत बिगड़ने के कारण उन्हें रायपुर AIIMS में भर्ती कराया गया. पटवारी अशोक ने तखतपुर तहसीलदार भूपेंद्र जोशी को अपने आखिरी पलों में व्हाट्सएप पर लिखा कि, ‘मै नहीं बचूंगा सर’, वहीं तहसीलदार ने उनको हिम्मत रखने के लिए कहा था. लेकिन जब उनकी कोरोना से मौत हो गई, तब तहसील ऑफिस में हड़कंप मच गया.


छत्तीसगढ़ में बढ़ रहे कोरोना के केस

छत्तीसगढ़ में सोमवार को 2,061 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है. वहीं 105 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. राज्य में स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज मरीजों की संख्या 2 लाख 825 है. वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 21 हजार 926 है. छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार बेकाबू होती जा रही है.

  • छत्तीसगढ़ में डेथ रेट 1.22% है.
  • छत्तीसगढ़ में रिकवरी रेट 89.05% है.

कोरोना के जिलेवार आंकड़े-

जिलानए केसमौतकुल केस
रायपुर248045141
बिलासपुर128013959
दुर्ग119018277
राजनांदगांव129014657
बालोद12116455
बेमेतरा5003453
कबीरधाम4214679
धमतरी7905811
बलौदाबाजार6716573
महासमुंद8705532
गरियाबंद4713268
रायगढ़168017284
कोरबा196212244
जांजगीर-चांपा157114854
मुंगेली2803397
गौरेला-पेंड्रा- मरवाही80742
सरगुजा9705487
कोरिया7913594
सूरजपुर2203959
बलरामपुर1502533
जशपुर4802459
बस्तर1807034
कोंडागांव1704081
दंतेवाड़ा1515323
सुकमा303550
कांकेर5705161
नारायणपुर301854
बीजापुर903739
अन्य61361
टोटल206110225497