कोरबा (सेंट्रल छत्तीसगढ़) हिमांशु डिक्सेना:- शासकीय ब्लड बैंक, रेडक्रास सोसायटी, इंदिरा गांधी जिला चिकित्सालय अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाली में बुधवार 25 नवंबर को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है।जिसमे सामाजिक सरोकार के तहत रक्तदाता स्वेच्छिक रूप से रक्तदान कर अपनी अहम सहभागिता निभा सकते है।इस शिविर का उद्देश्य रक्त की कमी से जूझ रहे जरूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त जैसा जीवनदायिनी लाभ मिल सके।विकासखण्ड चिकित्साधिकारी डॉ. सीएल रात्रे ने बताया कि रक्तदान शिविर के लिए जिला चिकित्सालय तथा स्थानीय सीएचसी से डाँक्टरों की टीम तैयार हो चुकी है।जहाँ 25 नवम्बर को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित इस शिविर में रक्तदान कर पुण्यकृत कार्य किया जा सकता है।रक्तदान करने से रक्तदाता के स्वास्थ्य पर इसका कोई भी विपरीत प्रभाव नही पड़ता।तथा हर स्वस्थ व्यक्ति को वर्ष में एक या दो बार रक्तदान जैसा कार्य अवश्य किया जाना चाहिए।इससे शरीर मे नए रक्त का संचार होता है जो सेहत के लिए काफी लाभप्रद है।विकासखण्ड चिकित्साधिकारी श्री रात्रे ने उक्त शिविर में अधिकाधिक संख्या में रक्तदान कर पुनीत कार्य के सहभागी बनने की अपील की है।