रायपुर (सेंट्रल छत्तीसगढ़) साकेत वर्मा: शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत शुरू किए गए दाई-दीदी क्लीनिक में सैकड़ों महिलाएं जांच करवाने पहुंच रही है. गोंदवारा में पहले दिन इस क्लीनिक के माध्यम से लगभग 50 महिलाओं ने अपना इलाज करवाया. वहीं दूसरे दिन सौ से ज्यादा महिलाएं अपना इलाज करवाने पहुंची. कई गर्भवती और प्रसूता महिलाओं ने महिला चिकित्सक के बीच जाकर अपनी व्यक्तिगत स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं बताई और जांच करवाकर अपना इलाज करवाया.
दाई-दीदी क्लीनिक
स्तन कैंसर के अलावा गर्भवती महिलाओं की विशेष जांच की सुविधा
प्रसूता और गर्भवती महिलाएं करवा रही जांच
दाई-दीदी क्लीनिक में महिलाओं के प्राथमिक उपचार के साथ-साथ महिला चिकित्सक द्वारा स्तन कैंसर की जांच, हितग्राहियों को स्व स्तन जांच का प्रशिक्षण, गर्भवती महिलाओं की नियमित और विशेष जांच आदि की अतिरिक्त सुविधा हैं. महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से शहरों में स्थित आंगनबाड़ी के पास ये क्लीनिक चलाए जा रहे है. इस क्लीनिक के साथ-साथ गर्भवती महिलाओं, बच्चों आदि के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग की विभिन्न हितग्राहीमूलक परियोजना का लाभ भी दिया जा रहा है.
दाई-दीदी क्लीनिक में महिलाओं का अच्छा रिस्पॉन्स
महिलाएं करवा रही जांच
जनरल क्लीनिक में महिलाओं के लिए पृथक जांच कक्ष और काउंसलर नहीं होने से महिलाएं परिवार नियोजन के साधन, कॉपर-टी निवेशन, आपातकालीन पिल्स की उपलब्धता, गर्भनिरोधक गोलियां, साप्ताहिक गर्भनिरोधक गोली, गर्भनिरोधक इंजेक्शन, परिवार नियोजन परामर्श, एसटीडी परामर्श लेने में झिझकती थी, लेकिन इस दाई-दीदी क्लीनिक में डेडीकेटेड महिला स्टाफ होने से महिलाओं विशेषकर झुग्गी झोपड़ी क्षेत्र की गरीब महिलाओं को काफी सुविधा मिलने लगी है.
स्वर्गीय इंदिरा गांधी के जन्म दिवस पर सीएम ने किया था शुभारंभ
दाई-दीदी क्लीनिक
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 19 नवंबर को देश की पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी के जन्म दिवस पर महिलाओं के लिए दाई-दीदी क्लीनिक का शुभारंभ किया था. उन्होंने पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में रायपुर, दुर्ग-भिलाई और बिलासपुर नगर निगम क्षेत्र के लिए 3 स्पेशल मोबाइल दाई-दीदी क्लीनिक को अपने निवास से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. इस क्लीनिक में डॉक्टर सहित सभी चिकित्सकीय स्टाफ महिलाएं है और केवल महिलाओं का ही निःशुल्क इलाज किया जा रहा है. रायपुर शहर में इस मोबाइल क्लीनिक के माध्यम से महिलाओं को निःशुल्क इलाज की सुविधा उनके घर के पास मिल रही है और महिलाएं भी इसका पूरा लाभ लेते हुए बड़ी संख्या में आकर अपना इलाज करा रही है.
इस पायलट प्रोजेक्ट के तहत शहरी क्षेत्र के लिए दाई-दीदी क्लीनिक वैन तैयार की गई है. दाई-दीदी क्लीनिक पहुंचने पर महिलाओं ने उसका स्वागत किया. सैकड़ों की संख्या में महिलाएं अपना इलाज करवाने यहां पहुंच रही हैं.
छत्तीसगढ़ में शनिवार को 2 हजार 284 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है. 1 हजार 277 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. राज्य में स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज मरीजों की संख्या 1 लाख 98 हजार 316 है. एक्टिव मरीजों की संख्या 20 हजार 659 है.
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से 2 लाख 21 हजार 668 लोग संक्रमित हो चुके हैं, अब तक प्रदेश में 2 हजार 713 लोगों की मौत हो चुकी है. शनिवार को कोरोना से 16 लोगों की मौत हो गई