नशे के खिलाफ रायपुर पुलिस का अभियान जारी . सरस्वती नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 43 नशीले टेबलेट, 13 ऑनरेक्स सिरप के साथ 3 लोगों को किया गिरफ्तार .

रायपुर (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़) :– सरस्वतीनगर थाना पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए राजधानी के कुकरबेड़ा इलाके से नशीली गोलियां और टेबलेट बेचते हुए तीन नशे के सौदागरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके बार से 43 नशीली टैबलेट और 13 ऑनरेक्स सिरप और एक गाड़ी जब्त की है.

नाबालिग हो रहे नशे के शिकार

पुलिस के मुताबिक तीनों आरोपी ईरानी डेरा के रहने वाले है. जिनका नाम सोहेल अली , मोहसिन अली और संजय चौधरी है. पुलिस ने ये कारर्वाई मुखबिर की सूचना पर की है. जानकारी के मुताबिक कुकरबेड़ा इलाके में चरस, गांजा, अफीम और दूसरे नशीले पदार्थ आसानी से मिल जाते है. जिसका शिकार इलाके के कई किशोर हो रहे है. नशीली चीजों को खरीदने के लिए ये कई वारदातों को भी अंजाम दे रहे है.

नशे के खिलाफ अभियान

फिलहाल पुलिस नशेड़ी गैंग के खिलाफ कारर्वाई कर रही है. रायपुर एसएसपी अजय यादव ने रायपुर पुलिस के सभी थानों के थाना प्रभारियों को नशे के खिलाफ अभियान चालने का आदेश दिया हैं.