रायपुर (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़): उरला के सरोरा इलाके में एक प्लास्टिक फैक्ट्री के गोदाम में आग लग गई. आग लगने की घटना की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं. कोरोना संक्रमण के बीच इस बार दीपावली का त्योहार मनाया जा रहा है. ऐसे में चारों तरफ लोगों में उत्साह नजर आ रहा है. इसी बीच राजधानी रायपुर के कई इलाकों से आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं. आगजनी की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की टीम पहुंच रही है. लगातार आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है.
प्लास्टिक की इस फैक्ट्री में लगी आग काफी तेज है. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां भी आग पर काबू नहीं कर पर रहीं हैं, फैक्ट्री का एक हिस्सा भी पूरी तरह से गिर गया है. हालांकि इस घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है. वहीं नगर निगम और प्राइवेट दमकल की गाड़ियां भी मौके पर पहुंचकर आग को काबू करने की कोशिश कर रहीं हैं.
भिलाई से भी बुलाई जा रही फायर ब्रिगेड
फैक्ट्री की आग को देखते हुए भिलाई स्टील प्लांट प्रबंधन से दमकल की गांड़ियां मंगाई गई हैं. आग इस तरह से फैल गई है कि आग पर काबू कर पाना मुश्किल हो गया है. ऐसे में भिलाई से मदद मंगाई जा रही है. बताया जा रहा है कि प्लास्टिक फैक्ट्री के ठीक बगल में कागज की फैक्ट्री है ऐसे में अगर समय पर आग पर काबू नहीं पाया जा सका तो स्थिति गंभीर हो सकती हैं.
किसी प्रकार से हताहत नहीं
जानकारी के अनुसार फैक्ट्री में चौकीदार का परिवार रहता था. उसके घर में 2 सिलेंडर भी रखे हुए थे जिसे आग लगने के बाद ही तुरंत हटा दिया गया. किसी प्रकार की हताहत नहीं हुई है. आग बुझाने पहुंची दमकल की टीम जब फैक्ट्री में आग बुझाने कोशिश कर रही थी उसी दौरान फैक्ट्री भरभरा कर गिर पड़ी. उस दौरान दमकल कर्मियों ने भाग कर अपनी जान बचाई.