पाली को दीपावली का तोहफा, पाली में खुलेगा एसडीएम कार्यालय..

कोरबा (सेंट्रल छतीसगढ़)हिमांशु डिक्सेना :- कोरबा जिला बनने के साथ ही पाली तहसील को एसडीएम कार्यालय की नितांत आवश्यकता थी। उनकी यह सौगात इस दीवाली में पूरा होने जा रहा है। शीघ्र ही पाली में एसडीएम कार्यालय का शुभारंभ होगा। प्रशासनिक तौर पर इसकी संपूर्ण औपचारिकता पूरी कर ली गई है।
पाली महोत्सव के सांस्कृतिक मंच से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मांग पर नगर में एसडीएम कार्यालय के शीघ्र स्थापना की घोषणा की थी। जिस पर अमल करते हुए अब इसके कार्यालय शुभारंभ का मार्ग प्रशस्त हुआ है। विदित हो कि पाली ब्लाक अंतर्गत 90 से भी अधिक ग्राम पंचायत हैं जिनमें से अधिकांश सुदूर वनांचल क्षेत्रों में स्थित हैं। ग्रामीणों को एसडीएम स्तर के काम के लिए अभी भी कटघोरा पर आश्रित होना पड़ रहा है। जिसमे समय और धन का अपव्यय होता है।सांसद श्रीमती ज्योत्स्ना महंत की पहल पर वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर सांसद प्रतिनिधि प्रशांत मिश्रा की मांग पर सप्ताह में हर गुरुवार को एसडीएम की सेवा क्षेत्रवासियों को मिल रही थी। वह भी विगत कुछ माह से बंद है। इसे लेकर सांसद प्रतिनिधि प्रशांत मिश्रा ने रायपुर प्रवास पर मुख्यमंत्री श्री बघेल को उनकी घोषणा की ओर ध्यानाकर्षण कराया था। राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कोरबा जिले में नई तहसील दर्री और हरदी बाजार के औपचारिक घोषणा के साथ ही पाली में एसडीएम कार्यालय खोले जाने की घोषणा की। उन्होंने पसान और बरपाली को भी तहसील का शीघ्र दर्जा देने भी आश्वस्त किया। पाली क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित मांग पूरा होने से क्षेत्र के हजारों ग्रामीणों को राहत मिलेगी। और उन्हें उम्मीद है कि उनके विभिन्न राजस्व प्रकरणों का शीघ्रता शीघ्र निराकरण हो पाएगा।