कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)हिमांशु डिक्सेना:- कटघोरा विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में विधायक पुरषोत्तम कंवर लगातार सघन दौरा कर खनिज न्यास मद से विकास कार्यों का लोकार्पण कर रहें हैँ कटघोरा विधायक पुरूषोत्तम कंवर ने कोराना काल के बाद क्षेत्र में विकास कार्य को तेजी लाने के लिए ग्राम पंचायतों में अनेक विकास कार्यों का भूमि पूजन किया । कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर ने खनिज न्यास के अनेक भवन एवं सीसी रोड निर्माण करोड़ों रुपए के कार्यों कार्यों का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया ग्राम पंचायत जवाली , ढुरेना, चाकबुड़ा, कसईपाली, देवगांव, रंजना भी एवं सामुदायिक भवन निर्माण का भूमिपूजन किया। यह कार्य विधायक ने खनिज न्यास मद से स्वीकृत कराया है।
ग्राम पंचायत जवाली की सरपंच संगीता कंवर तथा उनके पति तथा पूर्व सरपंच बीरेंद्र कुमार भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ताओं में उनकी एक अलग पहचान रही, आज विधायक पुरषोत्तम कंवर द्वारा किये गए विकासकार्यों को देख आज सरपंच संगीता कंवर व उनके पति तथा पूर्व सरपंच बीरेंद्र कंवर ने अपने 100 कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस प्रवेश किया. ग्राम पंचायत जनप्रतिनिधि के कांग्रेस प्रवेश से विधायक पुरषोत्तम कंवर ने उनका स्वागत किया. कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर ने अपने उद्बोधन में कहा कि कांग्रेस शासन आने के बाद भूपेश बघेल द्वारा जिले के अलग अलग ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों का पूरा ध्यान रखा जा रहा है साथ साथ क्षेत्र होने वाली समस्या को दूर करने का भरपूर प्रयास करने की बात कही है उन्होंने कहा कि हमारे कांग्रेस सरकार के व प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गांव में विकास कार्यों को प्राथमिकता दे रहे हैं। साथ ही शासन की योजनाओं को गांव तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है.
आज इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष लता कंवर उपाध्यक्ष गोविंद कंवर ,तनवीर अहमद, शत्रुघ्न राज, रूप सिंह विध्वराज , विधायक प्रतिनिधि राज जायसवाल , राम सरण सिंह ,रामगोपाल कंवर , धनंजय कुमार ,इसाक खान , रामकुमार कवर,गोरे लाल यादव , मिनेश गोस्वामी शिवम शुक्ला , सौरव शर्मा, राहुल शर्मा ,विकास सिह अनिल सिंह मल्लू सिंह विनय विध्वराज , जय कौशिक, सभी ग्राम पंचायत के सरपंच सहित ग्रामीण बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।