बलरामपुर (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ): छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू रविवार को बलरामपुर के दौरे पर रहे. गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू रामचंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत विजयनगर पहुंचे. यहां पर उन्होंने 41 करोड़ रुपये के विकासकार्यों की सौगात दी. गृहमंत्री के साथ संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, चिन्तामणि महाराज और क्षेत्रीय विधायक बृहस्पति सिंह भी मौजूद रहे.
बलरामपुर को 41 करोड़ के विकासकार्यों की सौगात
कोविड-19 संक्रमण काल में पहली बार किसी मंत्री का आगमन बलरामपुर जिले में हुआ. गृहमंत्री भी पहली बार बलरामपुर जिले के दौरे पर रहे. उनके आगमन को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर रखी थी. विजयनगर के हाईस्कूल मैदान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. गृहमंत्री ने पूरे जिले में 5 बड़े पुल के साथ-साथ अन्य निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया.
41 करोड़ के विकासकार्यों का लोकार्पण
गृहमंत्री ने NH 343 सड़क की मरम्मत के लिए भी 15 करोड़ की राशि जारी की. गृहमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार विकास के लिए बैठी है और यहां एक किसान का बेटा मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठा हुआ है. विकास मांगने की जरुरत नहीं पड़ती बल्कि हर क्षेत्र का विकास मुख्यमंत्री ने सोच कर रखा हुआ है. उन्होंने कहा कि अभी 41 करोड़ के विकासकार्यों का लोकार्पण हुआ है.