कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर ने ग्राम पंचायतों व नगर पालिका क्षेत्र में विकास कार्यों का खनिज न्यास मद के अनेक कार्यों का किया भूमि पूजन

कोरबा (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़) :- कटघोरा विधायक पुरूषोत्तम कंवर ने कोराना काल के बाद क्षेत्र में विकास कार्य को तेजी लाने के लिए ग्राम पंचायतों में अनेक विकास कार्यों का भूमि पूजन किया । कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर ने खनिज न्यास के अनेक भवन एवं सीसी रोड निर्माण करोड़ों रुपए के कार्यों कार्यों का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया ग्राम पंचायत हुकरा , जेजरा ,डिंडोलीभाटा, नवागांव कला, लोतलोता व नगर पालिका परिषद कटघोरा के वार्ड क्रमांक 14 में भी एवं सामुदायिक भवन निर्माण का भूमिपूजन किया। यह कार्य विधायक ने खनिज न्यास मद से स्वीकृत कराया है।

भूमिपूजन के अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष शिव कला कंवर जनपद अध्यक्ष लता कंवर उपाध्यक्ष गोविंद कंवर , कांग्रेश ब्लॉक अध्यक्ष अशरफ मेमन, छत्रपाल सिंह कंवर, डॉ शेख इश्तियाक, हरदी बजार के कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पुष्पेंद्र शुक्ला विधायक प्रतिनिधि राज जयसवाल , राम सरण सिंह रामगोपाल कंवर , विशाल दुबे, बैसाखी यादव, हसन अली लालबाबू ठाकुर, संदीप मित्तल ,अशोक दुबे ,आकाश शर्मा, घनश्याम अलवानी, सौरभ शर्मा, राहुल शर्मा ,विकास सिह सभी ग्राम पंचायत के सरपंच सहित ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे। कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर ने अपने उद्बोधन में कहा कि कांग्रेस शासन आने के बाद भूपेश बघेल ने जिले के क्षेत्र के विकास कार्यों में ही खर्च किया जा रहा है उन्होंने कहा कि हमारे कांग्रेश सरकार के व प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गांव में विकास कार्यों को प्राथमिकता दे रहे हैं। साथ साथ शासन की योजनाओं को गांव तक पहुंचाने प्रयास किया जा रहा है इस भूमि पूजन कार्यक्रम में सभी ग्रामवासी व सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।