कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)हिमांशु डिक्सेना:- कोरबा 07 नवंबर 2020/ जिले मे कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये जिला प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है। कोरोना संक्रमण रोकने के लिये बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के साथ-साथ अधिक से अधिक संख्या में कोरोना जांच भी की जा रही है। जिले में कोरोना जांच के लिये रोजाना एक हजार 200 से अधिक सैम्पल लिये जा रहे हैं। कोरोना जांच आरटीपीसीआर, रैपिड एंटीजन टेस्ट और ट्रु-नाॅट तीन पद्धतियों से की जा रही है। कोरोना जांच करने लिये गये सैम्पलों को जिले के तथा राज्य के लैबों में भेजी जा रही है। जिले में अभी तक कुल 98 हजार 743 कोरोना जांच सैम्पल लिये जा चुके हैं जिनमें से 87 हजार 435 सैम्पलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। केवल दस हजार 083 सैम्पलों की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है तथा 583 सैम्पलों की रिपोर्ट आना बाकी है एवं 642 सैम्पल विभिन्न तकनीकी कारणों से रिजेक्ट हुए हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अुनसार विकासखण्ड करतला में कोरोना जांच के लिये अब तक 11 हजार 306 सैम्पल लिये जा चुके हैं जिनमें से दस हजार 276 सैम्पल की रिपोर्ट निगेटिव आई है तथा 914 सैम्पलों में कोरोना पाॅजिटिव की पुष्टि हुई है। करतला से भेजे गये सैम्पलों में 78 सैम्पलों की रिपोर्ट आना बाकी है तथा 38 सैम्पल विभिन्न तकनीकी कारणों से रिजेक्ट हुए हैं। इसी प्रकार विकासखण्ड कटघोरा में कोरोना जांच के लिये अभी तक 18 हजार 145 सैम्पल लिये जा चुके हैं जिनमें से 15 हजार 126 सैम्पलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है तथा दो हजार 710 सैम्पल पाॅजिटिव मिले हैं। भेजे गये सैम्पलों में 144 सैम्पलों की रिपोर्ट प्रतिक्षारत है तथा 165 सैम्पल तकनीकी कारणों से रिजेक्ट हुए हैं। विकासखण्ड कोरबा से कोरोना जांच के लिये 44 हजार 024 सैम्पल भेजे जा चुके हैं जिनमें से 38 हजार 193 सैम्पलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है तथा पांच हजार 386 सैम्पल पाॅजिटिव मिले हैं। कोरबा से भेजे गये सैम्पलों में 203 सैम्पलों की जांच रिपोर्ट प्रतिक्षारत है तथा 242 सैम्पल तकनीकी कारणों से रिजेक्ट हुए हैं। विकासखण्ड पाली से कोरोना जांच के लिये 13 हजार 401 सैम्पल लिये गये हैं जिनमें से 12 हजार 524 सैम्पलांे की रिपोर्ट निगेटिव आई है तथा 718 सैम्पल कोरोना पाॅजिटिव मिले हैं। 84 सैम्पलों की रिपोर्ट आनी बाकी है तथा 75 सैम्पल तकनीकी कारणों से रिजेक्ट हुए हैं। विकासखण्ड पोड़ी-उपरोड़ा से कुल 11 हजार 867 सैम्पल कोरोना जांच के लिये भेजे गये हैं जिनमें से 11 हजार 316 सैम्पलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है तथा 355 सैम्पल पाॅजिटिव मिले हैं। 74 सैम्पलों की रिपोर्ट आनी बाकी है और 122 सैम्पल विभिन्न तकनीकी कारणों से रिजेक्ट हुए हैं।