हिंदूवादी संगठन व धर्मसेना के द्वारा दीपावली में देवी देवताओं युक्त पटाखे विक्रय पर प्रतिबंध लगाने हेतु सौपा ज्ञापन

कटघोरा (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ )हिमाशु डिक्सेना :- दीपावली का पर्व आ रहा है जिसमे हिन्दू सनातन धर्म के रीति रिवाज के अनुसार देवी देवताओं की पूजा अर्चना कि जाती है। दीपक जलाकर पटाखे भी फोड़े जाते है दीपोत्सव का पर्व को हर्षोउलास के साथ मनाए जाता है, कुछ पटाखों पर उन्ही देवी देवताओं का फोटो युक्त पटाखे बनाकर जलाया/ फोड़ा जाता है, जिससे हिन्दू धर्म से जुड़े लोगों की धार्मिक भावना /एवं आस्था को ठेस पहुंचता है। जिस पर हिंदूवादी संगठन व धर्मसेना के द्वारा प्रशासन को एक ज्ञापन सौपकर आग्रह किया गया है कि ऐसे पटाखे विक्रय करने पर तत्काल रोक लगाई जाए साथ नियम का उलंघन करने वाले दुकानदारों पर ठोस कार्यवाही भी की जाए जिसके संदर्भ में प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा तत्काल कार्यवाही करने का आश्वासन देते हुए ऐसे धार्मिक आस्था पर ठेस पहुंचाने वाले वस्तुओं पर रोक लगाने का एवं उचित कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया गया। जिसमें संगठन की तरफ से धर्म सेना के जिला सह संयोजक नवीन गोयल जी कटघोरा खंड संयोजक प्रवीण कुमार ,बजरंग दल से राज वर्मा जी, मंडल संयोजक प्रशांत गुप्ता सह संयोजक झाड़ू राम निर्मलकर जी एवं दीपक श्रीवास, अजय गुप्ता एवं अन्य साथियों के द्वारा आज कटघोरा अनुविभागीय अधिकारी ,,तहसीलदार एवं थाना प्रभारी कटघोरा को ज्ञापन सौंपा गया। जिस पर थाना प्रभारी अविनाश सिंह के द्वारा सभी दुकानदारों की बैठक कर समझाइस देने का अस्वासन दिया गया है