बिलासपुर (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़) हिमाशु डिक्सेना: सरकंडा थाना क्षेत्र में पैसों की कमी के कारण लैपटॉप और मोबाइल चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों से पुलिस ने मोबाइल और लैपटॉप भी जब्त किया है.
दरअसल, मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है, जहां पीड़ित राजकिशोर ने थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके घर से एक लैपटॉप और 2 मोबाइल चोरी हो गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी जय प्रकाश गुप्ता ने अधिकारियों के निर्देश पर आरोपी की तलाश शुरू की. वहीं मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी छबीलाल विश्वकर्मा देवरी और दीपक ध्रुव मोबाइल बेचने के लिए ग्राहक की तलाश में घूम रहा था. उसे गिरफ्तार कर पूछताछ में 2 मोबाइल और लैपटॉप अपने साथी के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया.
आरोपियों को न्यायिक रिमांड
आरोपियों ने लॉकडाउन के बाद काम छूटने के कारण हो रही पैसे की कमी के चलते अपराध को अंजाम देने की बात कही है. वहीं नई नौकरी नहीं मिलने कारण उसने परेशान होने की बात कही है. इस पूरे मामले में सरकंडा पुलिस ने इन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया है.